5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कमल हासन और राहुल गांधी ने चीन पर की चर्चा, PM मोदी पर साधा निशाना

राहुल गांधी और कमल हासन ने चीन के मुद्दे पर चर्चा की है, जिसमें राहुल गांधी ने एक बार फिर भारत-चीन सीमा पर घुसपैठ के मुद्दे पर प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना साधा। इसके साथ ही दोनों नेताओं ने कृषि, तमिल गौरव सहित अन्य मुद्दों पर चर्चा की।

2 min read
Google source verification
kamal-haasan-rahul-gandhi-discuss-china-pm-modi-targeted.jpg

Kamal Haasan, Rahul Gandhi discuss China; PM Modi targeted

भारत जोड़ो यात्रा का पहला चरण खत्म हो चुका है और यात्रा का दूसरा चरण कल शुरू होने वाला है, जिससे पहले आज राहुल गांधी ने कमल हासन के साथ बातचीत के बारे में बताते हुए एक वीडियो भी शेयर किया है। इसमें दोनों नेताओं ने मूवी, हे राम, खादी, कृषि, तमिल गौरव, भारतीय राजनीति सहित अन्य मुद्दों में विस्तार से बातचीत की। कमल हासन ने राहुल गांधी से महात्मा गांधी की खोज के बारे में बात की। उन्होंने कहा कि "मैंने महात्मा गांधी के बारे में लगभग 24-25 साल की उम्र में अच्छे से जाना और 'हे राम' मेरा 'सॉरी' कहने का तरीका है।" इसके साथ ही तमिलनाडु से जुड़ी भाषावाद की धारणा को खारिज करते हुए हासन ने कहा कि "हमें अपनी भाषा पर गर्व है, जैसे कि हर किसी को होता है। यहां तक कि गैर-धार्मिक, ईश्वरविहीन लोग भी तमिल का जश्न मनाते हैं।"

इसके साथ ही कमल हासन के साथ बातचीत के दौरान राहुल गांधी ने कहा कि "हम लगातार सुनते हैं कि सीमा पर क्या हो रहा है। और इस मामले की सच्चाई यह है कि चीन ने हमारे क्षेत्र का लगभग 2,000 किलोमीटर हिस्सा ले लिया है। स्पष्ट रूप से हमने कुछ नहीं कहा है। सेना ने कहा है कि वे हमारे क्षेत्र में बैठे हैं। प्रधानमंत्री ने कहा है कि कोई नहीं आया है। इससे चीन को बहुत स्पष्ट संदेश जाता है और संदेश यह है हम जो चाहें कर सकते हैं, भारत जवाब नहीं देगा।"

चीन का मुकाबला करने के लिए पश्चिम देशों से मदद की जरूरत नहीं
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए राहुल गांधी ने कमल हासन से कहा कि "कल्पना कीजिए कि आप देश के नेता हैं। आपकी सेना कह रही है कि वे हमारे क्षेत्र में हैं लेकिन आप इनकार कर रहे हैं। यह पहला पहलू है, इसका दूसरा पहलू यह है कि पहले तुम सीमा पर लड़ते थे, और अब तुम हर जगह लड़ते हो।" इसके साथ ही राहुल गांधी ने इस बात पर भी जोर दिया कि भारत को "चीन का मुकाबला करने के लिए" पश्चिम देशों से मदद की जरूरत नहीं है। इससे पहले कई मौकों पर राहुल गांधी चीन का मुद्दा उठा चुके हैं और सरकार व प्रधानमंत्री पर हमला कर चुके हैं।

एक भारतीय के तौर पर भारत जोड़ो यात्रा में हुआ शामिल: कमल हासन
कमल हासन ने राहुल गांधी से बताया कि कई लोग मुझसे पूछते हैं कि मैं भारत जोड़ो यात्रा में क्यों आया हूं? मैं उन लोगों को बताना चाहता हूं कि मैं यहां एक भारतीय के तौर पर आया हूं। मैं अपनी अंतरात्मा की आवाज सुनकर यहां आया, मेरी आत्मा ने मुझे कहा कि कमल भारत तोड़ने का नहीं भारत जोड़ने का काम करो।

आप आंसुओं व खून से भरे हुए पथ पर चले हैं: कमल हासन
कमल हासन ने राहुल गांधी से कहा कि "मेरे पास आपके दादा जी एक किताब है। जब मैंने उसे पढ़ा तो मुझे समझ आया कि ये जो 2800 किलोमीटर की भारत जोड़ो यात्रा आपने की है ये आपके लिए कुछ भी नहीं है। आप आंसुओं और खून से भरे हुए पथ पर चले हैं। अगर मैं आपके साथ नहीं चलता तो यह उचित नहीं होता।"

यह भी पढ़ें: 'अगर यही नया अवतार बना रहा तो...', राहुल गांधी के लिए संजय राउत ने की भविष्यवाणी