
कमला पसंद कंपनी के मालिक की बहू (फोटो- पत्रिका ग्राफिक्स)
राजधानी दिल्ली से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है। यहां मशहूर पान मसाला कंपनी कमला पसंद और राजश्री ग्रुप के मालिक कमल किशोर चौरसिया की बहू ने आत्महत्या करके अपनी जान दे दी है। मृतका दीप्ति चौरसिया (40) का शव मंगलवार शाम को वसंत विहार स्थित उनके आवास पर चुन्नी से लटका मिला है। पुलिस ने दीप्ति के शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरु कर दी है।
खबरों के अनुसार, मौके से पुलिस को दीप्ति की डायरी मिली है। हालांकि, पुलिस सूत्रों के मुताबिक, इस नोट में दीप्ति ने किसी पर कोई सीधा आरोप नहीं लगाया है। लेकिन इसमें उसने पति से लडा़ई का जिक्र किया है। वहीं बात की जाए दीप्ति के मायके वालों की तो उन्होंने बेटी के ससुराल वालों पर खुदकुशी के लिए उकसाने का गंभीर आरोप लगाए हैं। दीप्ति के परिवार वालों ने लिखित में कमल किशोर के परिवार के खिलाफ शिकायत दी है और मामले की गहन जांच की मांग की है।
वर्ष 2010 में दीप्ति की शादी कमल किशोर के बेटे हरप्रीत चौरसिया से हुई थी। इस दंपति का 14 साल का एक बेटा भी है। खबरों के मुताबिक, हरप्रीत चौरसिया ने दो शादियां की हैं, और उनकी दूसरी पत्नी दक्षिण भारतीय फिल्मों की एक अभिनेत्री बताई जाती है। खबरों के अनुसार, दीप्ति ने अपने सुसाइड नोट में लिखा है कि अगर किसी रिश्ते में प्यार नहीं, भरोसा नहीं तो फिर रिश्ते में रहने की और जीने की वजह क्या है।
कमला पसंद और राजश्री पान मसाला समूह का कारोबार देश भर में फैला हुआ है। यह कंपनी कानपुर से अपनी जड़ें रखती है और इसका व्यापार दिल्ली, कोलकाता, मुंबई जैसे महानगरों तक विस्तृत है। कमला पसंद समूह के संस्थापक कमला कांत चौरसिया और कमल किशोर चौरसिया हैं। इस समूह का ताल्लुक मूल रूप से कानपुर के फीलखाना मोहल्ले से है। करीब 40-45 साल पहले, कमला कांत चौरसिया ने कानपुर की काहू कोठी में एक गुमटी से खुला पान मसाला बेचना शुरू किया था, जो आज अरबों रुपये के टर्नओवर वाले विशाल कारोबार में बदल गया है। कमला पसंद समूह इस पान मसाला को बनाने वाली मूल कंपनी है, जबकि कमला कांत कंपनी एलएलपी के पास इसका ट्रेडमार्क है।
Updated on:
26 Nov 2025 01:28 pm
Published on:
26 Nov 2025 12:05 pm
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
