नई दिल्लीPublished: Jan 10, 2023 12:56:35 pm
Prabhanhu Ranjan
Delhi Kanjhawala case: दिल्ली कंझावला केस के 10 दिन बाद भी दिल्ली पुलिस इस मामले का खुलासा नहीं कर सकी है। अंजलि नामक युवती की कार से घसीटकर हुई मौत हत्या थी या हादसा यह अभी तक क्लियर नहीं हो सका है। ऐसे में अब मृतका के परिजनों का हौसला जवाब देने लगा है।
Delhi Kanjhawala case: दिल्ली कंझावला केस में मंगलवार को अंजलि के परिजन सुल्तानपुरी थाने के सामने धरने पर बैठे। अंजलि के परिजनों की मांग है कि पुलिस आरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज करे। जबकि पुलिस मामले में अभी तक मर्डर का मोटिव नहीं तलाश सकी है। ऐसे में आरोपियों पर हत्या का मुकदमा दर्ज नहीं हो सका है। दूसरी ओर राजधानी दिल्ली में हुई दिल दहला देने वाली इस घटना के 10 दिन बाद भी पुलिस मामलों का खुलासा नहीं कर सकी है। ऐसे में कोर्ट ने भी दिल्ली पुलिस को फटकार लगाई है। 31 दिसंबर की रात 20 वर्षीय अंजलि नामक युवती की कार से घसीटकर हुई मौत हत्या थी या हादसा यह अभी तक क्लियर नहीं हो सका है। इस बीच हादसे वाली रात के कई सीसीटीवी फुटेज सामने आए। जिससे मामले में कई नए मोड़ आए। पुलिस इस केस में अभी तक सात लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है। लेकिन सभी कड़ियों को मिलाकर पूरी कहानी साफ करने में विफल रही है।