2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Karnataka ByPoll Result: Congress ने उपचुनाव में तीनों सीटें जीती, डीके शिवकुमार ने इसे बताया ‘लोगों का संदेश’

Karnataka ByPolls Result: भले ही कांग्रेस महाराष्ट्र (Maharashtra) जैसे महत्वपूर्ण राज्य में हार रही हो, लेकिन कर्नाटक में तीनों विधानसभा उपचुनावों में जीत हासिल करने के बाद उसके पास खुश होने की वजह है।

2 min read
Google source verification
Karnataka Bypolls Result Live 2024

Karnataka Bypolls Result Live 2024

Karnataka ByPoll Result: भले ही कांग्रेस महाराष्ट्र (Maharashtra) जैसे महत्वपूर्ण राज्य में हार रही हो, लेकिन कर्नाटक में तीनों विधानसभा उपचुनावों में जीत हासिल करने के बाद उसके पास खुश होने की वजह है। कर्नाटक में कांग्रेस के यासिर पठान ने शिगागांव में पूर्व CM बसवराज बोम्मई के बेटे को हराया, जबकि भाजपा से अलग हुए सीपी योगेश्वर ने चन्नपटना में एचडी कुमारस्वामी के बेटे को भारी अंतर से हराया। कांग्रेस की अन्नपूर्णा तुकाराम ने संदूर में भाजपा के बंगारा हनुमंत को 9,649 वोटों से हराकर 93,616 वोट हासिल करने के बाद रिटर्निंग ऑफिसर से जीत का प्रमाण पत्र स्वीकार किया।


उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने मनाया जश्न

कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने शनिवार को उपचुनावों में कांग्रेस की जीत का जश्न मनाया और इसे 'लोगों का संदेश' बताया। शिवकुमार ने कांग्रेस की जीत की प्रशंसा करते हुए कहा, "मैं यह नहीं कहता कि यह भरत बोम्मई की हार है, यह उनके पिता द्वारा किए गए कार्यों के लिए लोगों का संदेश है। केवल दो चीजें काम करती हैं - विकास और गारंटी। यह लोगों का संदेश है कि आरोप लगाना बंद होना चाहिए और काम पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए। यह शुरुआत है और हम 2028 में सत्ता में वापस आएंगे।"

'गुरुलक्ष्मी, गृहज्योति और अन्य योजनाओं का मिला फायदा'


डीके शिवकुमार ने भाजपा पर भी निशाना साधते हुए कहा कि उन्होंने CM पर कई आरोप लगाए थे, लेकिन उनके लिए कुछ भी काम नहीं आया। बार-बार दोनों दलों ने हमारी आलोचना की और हमें दोषी ठहराया। हम लोगों के लिए, विकास के लिए लगभग पचास हजार करोड़ रुपये खर्च कर रहे हैं। लोग गुरुलक्ष्मी, गृहज्योति और अन्य योजनाओं का उपयोग कर रहे हैं। यह सिर्फ एक शुरुआत है कि हम 2028 में फिर से सत्ता में आएंगे। विपक्षी दलों ने सीएम, मंत्रियों और सरकार पर कई आरोप लगाए, सभी झूठे आरोप भाजपा और जेडीएस के लिए कभी काम नहीं आए।'

ये भी पढ़ें: Jharkhand Election Results: क्या है दिग्गजों का हाल, हर पल बदल रहे आंकड़े, VIP सीटों पर टक्कर जबरदस्त