
Karnataka CM Basavaraj Bommai tests positive for Covid, cancels Delhi trip
देशभर में कोरोना के मामलों में एक बार फिर से उछाल देखने को मिल रहा है। इसकि चपेट में कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई भी चपेट में आ गए हैं। बोम्मई की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उन्होंने खुद को आइसोलेट कर लिया है। इस वजह से उन्हें अपनी दिल्ली की यात्रा भी रद्द करनी पड़ी है। इसकी जानकारी उन्होंने ट्वीट कर भी दी है।
कर्नाटक के सीएम बसवराज बोम्मई ने ट्वीट कर लिखा, "हल्के सिम्प्टम्स के साथ कोरोना के लिए मेरी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। जो लोग पिछले कुछ दिनों में मेरे संपर्क में आए, कृपया खुद को आइसोलेट करें और अपना टेस्ट कराएं। मेरी दिल्ली की यात्रा भी रद्द कर दी गई है।"
बसवराज बोम्मई अपने दिल्ली दौरे के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में 'आजादी का अमृत महोत्सव' की राष्ट्रीय समिति की तीसरी बैठक और नीति आयोग की गवर्निंग काउंसिल की 7 वीं बैठक में भाग लेने वाले थे। इससे पहले बोम्मई राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए 24 जुलाई और 25 जुलाई को दिल्ली के दो दिवसीय दौरे पर थे।
गौरतलब है कि बोम्मई से पहले कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी और तमिलनाडु के सीएम एमके स्टालिन भी कोरोना से संक्रमित हुए थे।
बता दें कि देशभर में प्रतिदिन कोरोना के मामले 20 हजार के आसपास बने हुए हैं। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट के अनुसार शनिवार को पिछले 24 घंटों में 19 हजार से अधिक मामले सामने आई हैं। वहीं, 19,928 लोग इससे ठीक भी हुए हैं। देश में कुल एक्टिव मामलों की संख्या 1,34,793 पहुंच गई है और इससे मरने वालों की कुल संख्या 526649 पहुंच गई है।
Updated on:
06 Aug 2022 11:28 am
Published on:
06 Aug 2022 11:26 am
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
