राष्ट्रीय

किस्सा कुर्सी का : सिद्धारमैया और शिवकुमार की राहुल गांधी से मुलाकात से बाद भी नहीं बनी बात, सुरजेवाला बोले- मंथन जारी है

Karnataka CM Race: कर्नाटक में मुख्यमंत्री कौन होगा इस बात का ऐलान आज भी नहीं हो सका। स्पष्ट बहुमत हासिल करने के 4 दिन बाद भी कांग्रेस मुख्यमंत्री का चयन नहीं कर सकी है। यहां पूर्व सीएम सिद्धारमैया और कर्नाटक कांग्रेस अध्यक्ष डीके शिवकुमार के बीच सीएम चेयर को लेकर खींचतान जारी है।  

2 min read
सिद्धारमैया और शिवकुमार की राहुल गांधी से मुलाकात से बाद भी नहीं बनी बात

Karnataka CM Race : कर्नाटक में मुख्यमंत्री के नाम पर अभी तक कांग्रेस में सहमित नहीं बन सकी है। 13 मई को स्पष्ट बहुमत से जीत हासिल करने के बाद से यहां सीएम फेस को लेकर खींचतान जारी है। बेंगलुरु से लेकर दिल्ली तक बैठकों का दौर जारी है। लेकिन सीएम पद के दोनों प्रमुख उम्मीदवार सिद्धारमैया और डीके शिवकुमार के बीच सहमति नहीं बन सकी है। कर्नाटक सीएम पद की रेस में बुधवार को राहुल गांधी के साथ दोनों नेताओं की बैठक हुई। लेकिन इस बैठक के बाद भी कोई नतीजा नहीं निकल सका। ऐसे में आज चौथे दिन भी सीएम का ऐलान नहीं हो सका। अब कर्नाटक के कांग्रेस प्रभारी रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा कि सीएम पद पर मंथन जारी है। जल्द नाम की घोषणा होगी।


राहुल गांधी से दोनों नेताओं ने की मुलाकात

सीएम चेयर के लिए मची खींचतान के बीच बुधवार को सिद्धारमैया और डीके शिवकुमार ने राहुल गांधी से मुलाकात की। इस मुलाकात की तस्वीर कांग्रेस के ट्विटर हैंडल पर शेयर किया गया है। राहुल से पहले दोनों नेताओं ने मल्लिकार्जुन खरगे से भी मुलाकात की थी। लेकिन इन मुलाकातों के बाद भी पॉवर शेयरिंग के फॉर्मुले पर सहमति नहीं बन सकी है।




डिप्टी CM पद मंंजूर नहीं, पहले ढाई साल CM मुझे बनाएः डीके शिवकुमार

सीएम पद जारी रस्साकसी के बीच यह बात सामने आई थी कि कांग्रेस ढाई-ढाई साल के फार्मूल पर काम कर रही है। ढाई साल सिद्धारमैया और फिर ढाई साल डीके शिवकुमार। लेकिन डीके शिवकुमार इस बात अड़ें है कि पहले ढाई साल मुझे मुख्यमंत्री बनाया जाए।

इससे पहले डिप्टी सीएम का फार्मूला भी फेल हो चुका है। डीके शिवकुमार डिप्टी सीएम बनाए जाने वाले प्रस्ताव को नकार चुके हैं। डीके शिवकुमार ने दिल्ली में अपने भाई और सांसद डीके सुरेश के आवास पर पार्टी के नेताओं और उनके समर्थकों के साथ चर्चा की है।



सिद्धरमैया के सीएम बनाए जाने की बात के शुरू हुआ जश्न

इससे पहले बुधवार को दोपहर में कुछ मीडिया रिपोर्ट में कर्नाटक मुख्यमंत्री के लिए सिद्धारमैया का नाम तय होने की बात कही गई थी। जिसके बाद समर्थकों ने उनके आवास के बाहर जश्न मनाया। वहीं नए मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह के लिए बेंगलुरु में तैयारियां चल रही हैं। बेंगलुरु के श्री कांतीरवा आउटडोर स्टेडियम में पंडाल निर्माण की तस्वीरें भी सामने आई थी।




सुरजेवाला बोले- विमर्श जारी, 72 घंटों में नया मंत्रीमंडल

सीएम पद पर जारी सस्पेंस के बीच कांग्रेस महासचिव रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा कि विचार-विमर्श अभी भी जारी है और अगले मुख्यमंत्री पद के लिए उम्मीदवार आज या कल घोषित किया जाएगा। कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे के आवास के बाहर पत्रकारों से बात करते हुए कर्नाटक कांग्रेस के प्रभारी रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि वर्तमान में पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे विचार-विमर्श कर रहे हैं।

पार्टी जब भी फैसला लेगी हम आपको इसकी जानकारी देंगे। अगले 72 घंटों में कर्नाटक में एक नया मंत्रिमंडल होगा। सुरजेवाला ने मीडिया से भी अटकलबाजी या अफवाहें न फैलाने और फर्जी खबरों से दूर रहने का आग्रह किया है। उन्होंने कहा कि भाजपा द्वारा फैलाई जा रही फर्जी सूचनाओं और अफवाहों पर ध्यान न दें।

यह भी पढ़ें - कर्नाटक CM रेसः वो 5 कारण जो सिद्धरमैया का दावा कर रही मजबूत, शिवकुमार यहां पिछड़े



Published on:
17 May 2023 06:28 pm
Also Read
View All

अगली खबर