
1912 करोड़ की संपत्ति वाले कर्नाटक के सबसे अमीर उम्मीदवार को भी मिली हार, मोदी का साथ भी नहीं दिला सका जीत
Karnataka Assembly Election Result : कर्नाटक के होसकोटे सीट से उतरे बीजेपी के प्रत्याशी एमडीबी नागराज को कांग्रेस के शरथ बचेगौड़ा ने भारी अंतर से हरा दिया है। एमटीबी नागराज इस विधानसभा चुनाव में राज्य के सबसे अमीर प्रत्याशी के तौर पर उतरे थे। इलेक्शन कमिशन को दिए हलफनामे में उन्होंने अपनी कुल संपत्ति 1912 करोड़ बताई थी। चुनाव के दौरान नागराज को प्रधानमंत्री मोदी का भी खूब साथ मिला था, लेकिन कांग्रेस की आंधी में मोदी जी का साथ भी इनके काम नहीं आया। नागराज को हराने वाले शरथ पूर्व बीजेपी सांसद के बेटे हैं।
72 साल के नागाराजू ने कक्षा 9 तक पढ़ाई की है। हलफनामे में उन्होंने अपनी आय का स्रोत खेती, घरेलू संपत्ति, कारोबार को बताया था। नागाराजू ने 2018 के विधानसभा चुनावों में कांग्रेस के टिकट पर होसकोटे विधानसभा सीट से जीत हासिल की थी। लेकिन बाद में उन्होंने कांग्रेस का साथ छोड़ दिया। नागाराजू उन 17 विधायकों में शामिल थे, जिनके इस्तीफे के बाद 2019 में कांग्रेस-जद (एस) की सरकार टर्म पूरा करने से पहले हीं गिर गई थी।
वहीं दूसरी तरफ भारतीय जनता पार्टी से बगावत करना कर्नाटक के पूर्व सीएम जगदीश शेट्टार को उल्टा पड़ गया है। जगदीश शेट्टार हुबली धारवाड़ सेंट्रल सीट से चुनाव हार गए हैं। उन्हें बीजेपी के महेश टेंगीनकई ने बड़े अंतर से हराया है। बीजेपी के इस नेता को जगदीश शेट्टार चुनाव के दौरान अपना चेला बताते थे। लेकिन अब चेला ने गुरु को चुनाव में बड़े अंतर से हरा दिया है।
बता दें कि जगदीश शेट्टार भारतीय जनता पार्टी सरकार में मुख्यमंत्री रह चुके हैं। लेकिन इस बार जब टिकट बांटा जा रहा था, उस दौरान बीजेपी आलाकमान ने उन्हें टिकट नहीं देने का फैसला लिया। जिससे जगदीश शेट्टार नाराज हो गए और पार्टी छोड़कर कांग्रेस का दामन थाम लिया। इसके बाद कांग्रेस ने उन्हें उसी सीट से प्रत्याशी बनाया, जहां से वो बीजेपी की टिकट पर चुनाव लड़ चुके थे।
Published on:
13 May 2023 04:44 pm
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
