19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कर्नाटक के बेंगलुरु में 2 शैक्षणिक संस्थानों पर आईटी विभाग का छापा, जानें क्या है मामला

I-T Raid: आयकर विभाग कर्नाटक के बेंगलुरु के कई शैक्षणिक संस्थानों पर छापेमारी कर रही है। इस छापेमारी में संस्थानों के प्रमुखों के परिसरों की भी तलाशी ली गई है। इन संस्थानों पर काफी समय से आयकर विभाग की नजर थी।

less than 1 minute read
Google source verification

image

Mahima Pandey

Jun 23, 2022

सहकारी बैंकों में एक हजार करोड़ रुपए फर्जी खर्च का खुलासा

सहकारी बैंकों में एक हजार करोड़ रुपए फर्जी खर्च का खुलासा

टैक्स चोरी और बहारों फीस वसूलने के आरोप शैक्षणिक संस्थानों पर लगते रहे हैं । आयकर विभाग को जब बेंगलुरू के कुछ शैक्षणिक संस्थानों को लेकर शिकायतें मिलीं तो विभाग बिना देरी किये एक्शन में आ गया। आयकर विभाग ने गुरुवार को शहर बेंगलुरू शहर के कई शैक्षणिक संस्थानों पर छापेमारी की है। इनमें से दो शैक्षणिक संस्थानों पर काफी समय से आयकर विभाग की नजर थी। इनपर टैक्स चोरी की आशंका के बाद आयकर विभाग ने सुबह ही छापेमारी शुरू कर दी थी। ये छापे शैक्षणिक संस्थानों के कई ठिकानों पर किया जा रहा है।

सुबह से जारी है छापेमारी
सूत्रों के अनुसार, आयकर विभाग के अधिकारी सुबह से ही श्री कृष्णदेवराय शिक्षा संस्थान, रेवा विश्वविद्यालय और दिव्यश्री संस्थान और अन्य पर बेंगलुरु में छापेमारी कर रहे हैं। आयकर विभाग की अलग-अलग टीमें अलग अलग ठिकानों पर छापेमारी कर रही है। कॉरपोरेट कार्यालयों और शिक्षा संस्थान दोनों भवनों पर 10 से ज्यादा जगहों पर छापेमारी की गई। इस रेड में कर्नाटक और गोवा जोन से आई-टी अधिकारियों की एक टीम छापेमारी कर रही है। कार्रवाई में आयकर विभाग के 250 अधिकारियों की टीम शामिल थी। इन संस्थानों से जुड़े प्रमुख व्यक्तियों के परिसरों में भी तलाशी ली गई है। अभी तक ये जानकारी सामने नहीं आई है कि ये छापेमारी और कब तक चलेगी।

यह भी पढ़े- टीकमगढ़ में कांग्रेस नेता मीना लक्ष्मण रैकवार के यहां ईओडब्ल्यू ने की छापेमारी

क्या है आरोप?
आयकर विभाग को ये शिकायत मिली थी कि ये शैक्षणिक संस्थानों विदेशी छात्रों से भारी फीस वसूल रहे हैं। इसके अलावा ये भी शिकायत मिली है कि ये सीटों को ब्लॉक कर रहे हैं और टैक्स चोरी में शामिल हैं। अब इस छापेमारी के बाद इन शैक्षणिक संस्थानों द्वारा की जा रही गड़बड़ियाँ सामने आ सकेंगी।