IMD Weather Forecast: उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश में बर्फबारी के बाद मंगलवार को दिल्ली में बारिश देखने को मिली। जिसके बाद मौसम में अचानक परिवर्तन देखने को मिला है।
Imd weather forecast : [typography_font:12pt;" >हाल ही में कश्मीर, लद्दाख और हिमाचल प्रदेश में बर्फबारी देखने को मिली है। जिसके बाद मौसम ने अचानक करवट बदली है। इन जगहों पर हुई बर्फबारी के बाद देश के अन्य इलाकों पर भी इसका असर देखने को मिल रहा है। अब रातों में ठंड का अहसास होने लगा है। हालांकि हर साल 1 अक्टूबर के बाद हल्की फुल्की ठंड पड़ने लगती थी, लेकिन इस बार ये सिलसिला 15 अक्टूबर के बाद शुरू हुआ है। भारतीय मौसम विभाग के मुताबिक, ये परिवर्तन स्थाई रूप से नहीं है, स्थाई रूप से ठंड का अहसास 30 अकटूबर के बाद से शुरू होगा। IMD ने बताया कि श्चिमी विक्षोभ उत्तर भारत में एक्टिव होने की वजह से मौसम में परिवर्तन देखने को मिल रहा है।
इन राज्यों में हुई सबसे ज्यादा बारिश
देश में बीते 24 घंटों में सबसे ज्यादा बारिश केरल, जम्मू- कश्मीर, तमिलनाडु, हिमाचल प्रदेश और राजस्थान में दर्ज की गई है। चेम्बरी (केरल) में 11 सेंटीमीटर, भद्रवाह (जम्मू और कश्मीर) में 9 सेंटीमीटर,बांध (तमिलनाडु) में 8 सेंटीमीटर,डलहौसी (हिमाचल प्रदेश) में 8 सेंटीमीटर और सांकड़ा (राजस्थान) में 10 सेंटीमीटर वर्षा हुई है।
IMD ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट
IMD ने केरल के कोल्लम, पथानामथिट्टा, अलाप्पुझा और इडुक्की में बारिश के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इन चार जिलों के साथ-साथ कुछ अन्य जिले भी हैं जहां अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश की आशंका है और उन्हें येलो अलर्ट जारी किया गया है। आईएमडी के अनुसार, दक्षिणपूर्व अरब सागर और निकटवर्ती लक्षद्वीप क्षेत्र पर एक चक्रवाती परिसंचरण है, जो समुद्र तल से 3.1 किमी ऊपर तक बढ़ सकता है और अगले 48 घंटों में दक्षिणपूर्व और निकटवर्ती पूर्वमध्य अरब सागर पर विकसित होगा। अनुमान है कि परिसंचरण पश्चिम-उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ेगा और 21 अक्टूबर के आसपास मध्य अरब सागर के ऊपर एक दबाव में बदल जाएगा।