20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Kedarnath Yatra 2024: कुछ घंटे में खुलने जा रहे केदारनाथ धाम के कपाट, जाने से पहले पढ़ लें क्या है तैयारी

Kedarnath Yatra 2024: चार धाम यात्रा 10 मई को शुरू होगी, जिसमें चार में से तीन तीर्थस्थलों-गंगोत्री, यमुनोत्री और केदारनाथ के कपाट खुलेंगे।

2 min read
Google source verification

Kedarnath Yatra 2024: बाबा केदारनाथ धाम के कपाट छह महीने के अंतराल के बाद शुक्रवार को भव्य उद्घाटन के लिए तैयार हैं। कपाट खोलने की तैयारियों के बीच, सोनप्रयाग और गौरीकुंड जैसे लोकप्रिय पर्यटक स्थलों पर भारी भीड़ उमड़ रही है, जिनमें से अधिकांश लोग केदारनाथ धाम की ओर जा रहे हैं।

बड़ी संख्या में तीर्थयात्री गौरीकुंड में एकत्र हुए, जो घोड़ों या खच्चरों पर सवारी बुक करने के लिए अपनी बारी का इंतजार कर रहे थे, जबकि कई अन्य को पैदल ही मंदिर की ओर जाते देखा गया। पूजा-अर्चना और मंत्रोच्चार के साथ केदारनाथ धाम के कपाट औपचारिक रूप से खोलने की तैयारियां पहले से ही शुरू हो गई थीं। बद्रीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के अध्यक्ष के मुताबिक, मंदिर को 40 क्विंटल फूलों से सजाया गया है।

कैसे पहुंचे केदारनाथ धाम

हवाईजहाज से

निकटतम घरेलू हवाई अड्डा देहरादून में जॉली ग्रांट हवाई अड्डा है, जो केदारनाथ से लगभग 239 किमी दूर है और दिल्ली के लिए दैनिक उड़ानें संचालित करता है। देहरादून हवाई अड्डे से केदारनाथ के लिए टैक्सियाँ उपलब्ध हैं। निकटतम अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा दिल्ली है।

ट्रेन से

निकटतम रेलवे स्टेशन 221 किमी दूर ऋषिकेश में है। रेलवे स्टेशन पर प्री-पेड टैक्सी सेवाएँ उपलब्ध हैं जिनका शुल्क लगभग 3,000 रुपये है। केदारनाथ पहुंचने के लिए 207 किमी सड़क मार्ग से और बाकी 14 किमी पैदल यात्रा करनी पड़ती है।

सड़क द्वारा

पर्यटक ऋषिकेश और कोटद्वार से केदारनाथ के लिए नियमित बसों में सवार हो सकते हैं। इन स्थानों से निजी टैक्सियाँ भी किराये पर ली जा सकती हैं। दिल्ली से माना तक राष्ट्रीय राजमार्ग (538 किमी) पूरे वर्ष खुला रहता है। गौरीकुंड से पैदल मार्ग द्वारा भी केदारनाथ पहुंचा जा सकता है, जो राज्य बसों द्वारा ऋषिकेश, देहरादून, कोटद्वार और हरिद्वार से जुड़ा हुआ है। बस का किराया मौसम के आधार पर अलग-अलग होता है।

इससे पहले भगवान केदारनाथ की पंचमुखी डोली अपने तीसरे पड़ाव गौरीकुंड स्थित गौरामाई मंदिर से केदारनाथ धाम के लिए रवाना हुई। 6 मई को देवडोली अपने प्रवास के लिए श्री विश्वनाथ मंदिर गुप्तकाशी से श्री ओंकारेश्वर मंदिर उखीमठ पहुंची और अगले दिन 7 मई को अपने दूसरे पड़ाव फाटा पहुंची।

इस वर्ष, चार धाम यात्रा 10 मई को शुरू होगी, जिसमें चार में से तीन तीर्थस्थलों-गंगोत्री, यमुनोत्री और केदारनाथ के कपाट खुलेंगे। बद्रीनाथ धाम के कपाट 12 मई को खुलेंगे। चार धाम यात्रा हिंदुओं के लिए गहरा आध्यात्मिक महत्व रखती है और तीर्थयात्रा अप्रैल-मई से अक्टूबर-नवंबर तक होती है।