31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

NIA की बड़ी सफलता, 14 आतंकी हमलों के आरोपी गैंगस्टर हैप्पी को लाया जा रहा भारत

Khalistani Terrorist Happy Pasiya: 14 आतंकी हमलों का गैंगस्टर हरप्रीत सिंह उर्फ हैप्पी पासिया को अमेरिका में इमिग्रेशन एंड कस्टम्स एनफोर्समेंट (ICE) और FBI ने उसे हिरासत में लिया। उसके बाद NIA इंटरपोल की मदद से उसका प्रत्यर्पण संभव हो सका है।

2 min read
Google source verification

भारत

image

Devika Chatraj

Jul 07, 2025

NIA Happy Pasiya (ANI)

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) को एक बड़ी कामयाबी हासिल हुई है। पंजाब में 14 आतंकी हमलों की साजिश रचने के आरोपी कुख्यात गैंगस्टर हरप्रीत सिंह उर्फ हैप्पी पासिया (Happy Pasiya) को अमेरिका में गिरफ्तार किया गया है, और अब उसे भारत लाने की प्रक्रिया तेजी से चल रही है। सूत्रों के मुताबिक, हैप्पी पासिया को जल्द ही विशेष विमान से भारत लाया जाएगा, जहां उसे दिल्ली के एनआईए मुख्यालय में पूछताछ के लिए ले जाया जाएगा।

NIA ने रखा 5 लाख का इनाम

हैप्पी पासिया, जो बब्बर खालसा इंटरनेशनल (BKI) से जुड़ा हुआ है, पर पंजाब में कई आतंकी घटनाओं को अंजाम देने का आरोप है। एनआईए ने उस पर 5 लाख रुपये का इनाम भी घोषित किया था। इस साल जनवरी में अमृतसर के गुमटाला पुलिस चौकी के पास हुए विस्फोट की जिम्मेदारी हैप्पी ने ली थी, और उसने भविष्य में और हमलों की धमकी भी दी थी। इसके अलावा, नवंबर 2023 से मार्च 2025 तक 14 आतंकी हमलों में उसका नाम सामने आया है।

NIA की 17 ठिकानों पर छापेमारी

सूत्रों के अनुसार, हैप्पी पासिया भारत से फरार होकर पहले जर्मनी और फिर अमेरिका पहुंचा था। अमेरिका में इमिग्रेशन एंड कस्टम्स एनफोर्समेंट (ICE) और FBI ने उसे हिरासत में लिया। भारतीय जांच एजेंसियों और इंटरपोल की मदद से उसका प्रत्यर्पण संभव हो सका है। एनआईए ने पंजाब के गुरदासपुर, बटाला, अमृतसर, और अन्य जिलों में हैप्पी के सहयोगियों के 17 ठिकानों पर छापेमारी कर कई डिजिटल उपकरण और आपत्तिजनक दस्तावेज जब्त किए हैं।

5 आरोपी गिफ्तार

एनआईए के अनुसार, हैप्पी पासिया पाकिस्तान में स्थित BKI आतंकी हरविंदर सिंह उर्फ रिंदा का करीबी सहयोगी है। यह संगठन भारत में आतंकी नेटवर्क तैयार करने, युवाओं की भर्ती, और हथियारों की तस्करी में शामिल रहा है। जांच एजेंसी ने इस मामले में अब तक 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है और 3 के खिलाफ चार्जशीट दायर की है।

NIA की बड़ी उपलब्धि

हैप्पी पासिया को भारत लाने की प्रक्रिया को भारतीय सुरक्षा एजेंसियों की एक बड़ी उपलब्धि माना जा रहा है। इससे पंजाब और अन्य क्षेत्रों में आतंकी गतिविधियों पर अंकुश लगाने में मदद मिलने की उम्मीद है। जांच एजेंसी अब हैप्पी से पूछताछ कर आतंकी नेटवर्क के अन्य सदस्यों और उनकी साजिशों का खुलासा करने की तैयारी में है।