31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ईडी के वो चार अफसर जिन्होंने खींच ली मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की कुर्सी, चंपई सोरेन की भी राजनीति हो रही है चौपट

Jharkhand Politics : झारखंड में मुख्यमंत्री की कुर्सी चली गई है। इसके बाद प्रवर्तन निदेशालय लगातार चर्चा में हैं। हर किसी की निगाह उन अधिकारियों को तलाश रही है जो आठ महीने से इस मामले की जांच कर रहे थे।

2 min read
Google source verification
know_about_four_ed_officers_who_arrested_jharkhand_cm_hemant_soren_jharkhand_champai_soren_politics_ruined.jpg

Jharkhand Politics : देश के इतिहास में यह पहली बार ही है जब प्रवर्तन निदेशालय ने किसी मुख्यमंत्री को बाकायदा इस्तीफा दिलाया और फिर उन्हें गिरफ्तार भी किया हो। बात कर रहे हैं झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की। झारखंड में सियासत चार दिन से अपने चरम पर है। चंपई सोरेन भी मुख्यमंत्री की कुर्सी संभाल नहीं पा रहे हैं। विधायकों के बगावती सुर के कारण ताल सही से नहीं बैठ रही है।
झारखंड में सियासी झगड़ा अपने चरम पर है। पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन चार दिन से जेल और अदालत की हवा खा रहे हैं। झारखंड के इस भूमि घोटाले में इसमें आईएएस सहित अब तक 15 लोग गिरफ्तार हो चुके हैं। मुख्यमंत्री के रूप में हेमंत सोरेन इस घोटाले में सबसे बड़े किरदार बनकर उभरे हैं।
इस सब घटनाक्रम के बीच प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारी चर्चा में हैं। आइए आपको मिलावते हैं प्रवर्तन निदेशालय के उन चार जबांज अधिकारियों से जिन्होंने भ्रष्टाचार के मामले में मुख्यमंत्री को अपने घेरे में लिया...ये चार अधिकारी पिछले आठ महीनों से हेमंत सोरेन की घोटाले में भूमिका की जांच कर रहे थे। हेमंत ने इन्हीं अधिकारियों के खिलाफ एससी एसटी का मुकदमा भी दर्ज कराया है।

कपिल राज
2009 बैच के आईआरएस प्रवर्तन निदेशालय के रांची जोन के प्रमुख हैं। ये वो पहले अधिकारी जिनके खिलाफ एफआईआर में तत्कालीन मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सबसे पहले लिखवाई है। राज की निगरानी में झारखंड के सबसे बड़ा मामला अवैध खनन घोटाला, जमीन घोटाला और विधायक नकद घोटाला चल रहा है। वह निदेशालय के अतिरिक्त निदेशक भी रह चुके हैं और झारखंड में वह दिसंबर 2024 तक के लिए पदास्थापित किए गए हैं।

देवव्रत झा
बिहार के रहने वाले देवव्रत झा निदेशालय में सहायक निदेशक और हेमंत सोरेन मामले के जांच अधिकारी हैं। झा काफी तेजतर्रार अधिकारी माने जाते हैं बंगाल पदस्थापना के दौरान सरकार ने इन्हें एक्स श्रेणी की सुरक्षा दी थी। 2022 में हेमंत सोरेन प्रतिनिधि पंकज मिश्रा ने इनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था।

अनुपम कुमार
अनुपम 2022 में रांची आए थे और तभी से वह कई बड़े मामले की जांच कर रहे हैं। यह हेमंत सोरेन को गिरफ्तार करने वाली टीम में शामिल हैं। इनके खिलाफ भी हेमंत ने एफआईआर दर्ज कराई है। 2023 में अनुपम का मोबाइल कोर्ट में छीन लिया गया था। उस समय कोर्ट में सांसद विजय हंसदा और हेमंत सोरेन के प्रतिनिधि पंकज मिश्रा कोर्ट में थे। झारखंड में प्रवर्तक अधिकारी के रूप में पदास्थापित हैं।

अमन पटेल
प्रवर्तन निदेशालय रांची में सहायक अधिकारी के रूप में काम कर रहे हैं। पटेल की पहचान युवा और तेजतर्रार अधिकारियों के रूप में हैं। जमीन घोटाले में ये काफी सक्रिय हैं। इन्होंने ही हेमंत सोरेन के प्रतिनिधि पंकज मिश्रा को गिरफ्तार किया था।

यह भी पढ़ें :आज से प्रचंड बारिश, बर्फबारी और गिरेंगे ओले, पांच दिनों के लिए बदल जाएगा मौसम