19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Budh 2023: बुध ग्रह की ऐसी तस्वीर, मन को देगी शांति, जिदंगी में आएगी चांदनी

Budh 2023: निजी जिंदगी में बुध ग्रह का स्थान हो या फिर सौरमंडल में हर जगह बेहद प्रभावी और आकर्षक दिखाई देता है। बुध जिंदगी की राहें आसान करता है। इस ग्रह की खूबसुरती शुक्र का वैभव देती हैं।

2 min read
Google source verification
mercury_.png

Budh 2023: निजी जिंदगी में बुध ग्रह का स्थान हो या फिर सौरमंडल में हर जगह बेहद प्रभावी और आकर्षक दिखाई देता है। बुध जिंदगी की राहें आसान करता है। इस ग्रह की खूबसुरती शुक्र का वैभव देती हैं। अमरीकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने बुध ग्रह की बेहद मंत्रमुग्ध कर देने वाली तस्वीर अपने कैमरे में कैद किया है। इस तस्वीर में जगमगाते हीरों का समूह लगा रहा है। भूरे और नीले रंगा के इस ग्रह की सतह पर कई गड्ढे भी दिखाई दे रहे हैं।

गौरतलब है कि बुध सौरमंडल का सबसे छोटा ग्रह है लेकिन जिंदगी में इसके बड़े असर देखने को मिलते हैं। ज्योतिषशास्त्र में भी इसका बहुत महत्व और बड़ा स्थान है। इसकी पृथ्वी से करीब 36 मिलियन मील (58 मिलियन किमी) दूरी है। सूर्य के सबसे करीब भी यही ग्रह है। सूर्य के इतने निकट होने के बावजूद बुध भी सौर मंडल का सबसे गर्म ग्रह नहीं है।

अमरीकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने इंस्टाग्राम पर बुध की तस्वीरें साझा करते हुए लिखा है 'वे मुझे मिस्टर फ़ारेनहाइट (सेल्सियस) कहते हैं...हालांकि बुध सबसे छोटा ग्रह हो सकता है लेकिन यह सबसे तेज़ ग्रह भी है। यह अपनी कक्षा में लगभग 29 मील (47 किमी) प्रति सेकंड की गति से चलता ह। इससे पृथ्वी के 88 दिनों के बराबर बुध का एक वर्ष होता है।''


इसलिए नहीं गर्म होता बुध
बुध ग्रह के बाहरी वायुमंडल का निर्माण ऑक्सीजन, सोडियम, हाइड्रोजन, हीलियम और पोटेशियम से हुआ है। इसके कारण ही यह ज्यादा गर्म नहीं होता है। बुध का दिन और रात का तापमान तेजी से बदलता है। दिन के दौरान 800ºF (430ºC) तो रात में -290 ºF (-180 ºC) तक रहता है।

तो इसलिए बुध दिखता है नीला

बुध ग्रह पर चुंबकीय क्षेत्र कमजोर है। सौर हवाओं के साथ संपर्क करके चुंबकीय बवंडर बनाता है जो ग्रह की सतह को फाड़ देता है।⁣ इसके कारण सतह पर गड्ढे बन जाते हैं। बवंडर के कारण यह भूरा दिखाई देता है। मूल रंग में यह नीला दिखाई देता है। ⁣