27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बेंगलूरु में बनेगा देश का सबसे ऊंचा स्काईडेक, जानिए 250 मीटर ऊंची इमारत में क्या होगा खास

India highest skydeck: देश के सबसे ऊंचे स्काईडेक का डिजाइन तैयार हो गया है। इसका डिजाइन विशाल राजसी बरगद की तरह बनाया गया है। इसका सबसे ऊपरी भाग खिले फूल जैसा होगा।

2 min read
Google source verification
know the quality of india highest skydeck who will be built in Bengalu


ट्रैफिक जाम से निपटने के लिए सुरंग सड़कों का जाल फैलाने के बाद अब बेंगलूरु में देश का सबसे ऊंचा स्काईडेक बनाने की तैयारी चल रही है। यह 250 मीटर ऊंचा होगा। कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डी.के. शिवकुमार ने इसकी परियोजना पर चर्चा के बाद बेंगलूरु में 8-10 एकड़ भूमि की पहचान करने के निर्देश दे दिए हैं। स्काईडेक की डिजाइन ऑस्ट्रिया की फर्म कोप हिमेल्ब एयू ने तैयार की है।

इस फर्म को विश्व डिजाइन संगठन के सहयोग से फ्रांस में म्यूसी डेस कॉन्फ्लुएंसेस (ल्योन) और जर्मनी में यूरोपीय सेंट्रल बैंक जैसे निर्माण के लिए जाना जाता है। स्काईडेक का डिजाइन विशाल राजसी बरगद की तरह बनाया गया है। इसमें बरगद की लटकती शाखाएं, जड़ें और खिलते फूल प्राकृतिक विकास से प्रेरित हैं। बेस, ट्रंक और ब्लॉसम स्काईडेक के तीन मुख्य भाग होंगे। बेस पर शहर के इतिहास को दर्शाया जाएगा। ट्रंक बरगद के पेड़ के विकास का प्रतीक होगा। खिले हुए फूल जैसा सबसे ऊपरी भाग प्रकाशस्तंभ जैसा होगा।

टॉप पर विंग कैचर, सौर पैनल से बिजली पैदा की जाएगी

स्काईडेक के टॉप पर विंग कैचर होगा। यह हवा की दिशा में घूमेगा। रोलर-कोस्टर डेक पर सौर पैनल बिजली पैदा करेंगे। इसके बेस में शॉपिंग पैसेज, रेस्तरां, थिएटर और स्काई गार्डन जैसी सुविधाएं होंगी। शीर्ष भाग में प्रदर्शनी हॉल, स्काई लॉबी और बार के साथ वीआइपी परिसर होगा। स्काईडेक पर्यटन की दृष्टि से महत्त्वपूर्ण होने के साथ बेंगलूरु की ट्रैफिक जाम की समस्या के हल में मददगार होगा।

पहले से कई गगनचुंबी इमारतों का शहर

देश की आइटी राजधानी के तौर पर मशहूर बेंगलूरु में पहले से कई गगनचुंबी इमारते हैं। इनमें सीएनटीसी प्रेसिडेंशियल टावर सबसे ऊंचा (161 मीटर) है। यह रिहायशी इमारत 50 मंजिला है। दूसरी ऊंची इमारतों में मंत्री डीएसके पिनेकल (153 मीटर), एसएनएन क्लेरमोंट (135 मीटर), पशमीना वाटरफ्रंट टावर (130 मीटर), इंद्रप्रस्थ (130 मीटर), वल्र्ड ट्रेड सेंटर (128 मीटर) और यूबी टावर (123 मीटर) शामिल हैं।

ये भी पढ़ें: तेल कंपनियों ने जारी किया आज का नया रेट लिस्ट, जानिए कहा सस्ता और कहा महंगा हुआ पेट्रोल-डीजल