राष्ट्रीय

‘हनीमून मनाकर आईं और मुझसे…’, कल्याण बनर्जी ने महुआ मोइत्रा पर बोला निजी हमला

Kolkata Gangrape Case: टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी ने अपनी पार्टी की सांसद महुआ मोइत्रा की पर्सनल लाइफ का जिक्र पर उनपर जोरदार हमला बोला है। उनके बयान की चारो तरफ निंदा की जा रही है।

2 min read
महुआ मोइत्रा और कल्याण बनर्जी

Kolkata Gangrape Case: पश्चिम बंगाल के कोलकाता लॉ कॉलेज में छात्रा के साथ हुए गैंगरेप के मामले में अब राजनीति घमासान शुरू हो गया है। तृणमूल कांग्रेस और बीजेपी एक दूसरे पर गंभीर आरोप लगा रही है। अब इस मामले में सत्ताधारी टीएमसी के नेता आपस में भिड़ गए है। टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी ने एक बार फिर विवादित बयान कर विरोधियों को मौका दे दिया है। इस बार उन्होंने अपनी पार्टी की सांसद महुआ मोइत्रा का नाम लिए बिना अपनी बात रखी है। कल्याण बनर्जी ने महुआ की निजी जिंदगी पर हमला बोला है।

'हनीमून मनाकर आईं और मुझसे झगड़ने लगीं…'

कल्याण बनर्जी ने महुआ मोइत्रा के पोस्ट पर कहा है कि महुआ हाल ही में हनीमून मनाकर वापस लौटी है और मुझसे झगड़ा करने लगी हैं। वह मुझे महिला विरोधी समझती है। वह खुद क्या है। कल्याण ने आगे कहा कि उन्होंने 40 साल की शादी तोड़ दिया है और 65 साल के आदमी से दूसरी शादी रचाई है। क्या उसने महिला को चोट नहीं पहुंचाई। अब उनके बयान की चारों तरफ निंदा की जा रही है।

महुआ ने पिनाकी मिश्रा से की है शादी

आपको बता दें कि टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा ने 3 मई को वरिष्ठ वकील और बीजेडी (बीजू जनता दल) के पूर्व सांसद पिनाकी मिश्रा से जर्मनी में शादी की है। टीएमसी सांसद लोकसभा में कृष्णानगर निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व कर रही हैं।

BJP बलात्कारियों को पहनती है माला और देती है पुरस्कार: महुआ मोइत्रा

गैंगरेप मामले में तृणमूल कांग्रेस की सांसद महुआ मोइत्रा ने बीजेपी पर पलटवार किया है। उन्होंने मीडिया पोस्ट एक्स लिखा, कॉलेज छात्रा के बलात्कार की जांच युद्धस्तर पर, कोलकाता पुलिस ने 12 घंटे के भीतर सभी आरोपियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया, उन्हें 4 दिन की हिरासत में भेज दिया गया। एआईटीसी अधिकारी और राज्य सरकार महिलाओं के खिलाफ अपराध के लिए जीरो टॉलरेंस रखती है। बलात्कार और POCSO मामलों में सबसे तेज़ कार्रवाई की गई। बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि भगवा पार्टी बलात्कारियों और हत्यारों का महिमामंडन करती है, उन्हें माला पहनाती है और पुरस्कृत करती है।

Published on:
29 Jun 2025 02:07 pm
Also Read
View All

अगली खबर