25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कोलकाता रेप केस: महुआ मोइत्रा का BJP पर वार, बोलीं- हम बलात्कारियों को नहीं पहनाते माला

Kolkata Gangrape Case: टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा ने कहा कि छात्रा के साथ बलात्कार की घटना की जांच युद्धस्तर पर चल रही है। उन्होंने जोर देकर कहा कि टीएमसी के नेतृत्व वाली पश्चिम बंगाल सरकार महिलाओं के खिलाफ अपराध के प्रति जीरो टॉलरेंस रखती है।

2 min read
Google source verification

तृणमूल कांग्रेस सांसद महुआ मोइत्रा

Kolkata Gangrape Case: पश्चिम की राजधानी कोलकाता के एक प्रतिष्ठित लॉ कॉलेज में एक छात्रा के साथ हुए गैंगरेप की घटना पर राजनीति शुरू हो गई है। इस घटना को लेकर बीजेपी प्रदेश की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और तृणमूल कांग्रेस पर हमलावर है। बीते दिनों से बीजेपी कोलकाता सहित प्रदेश में कई जगह विरोध प्रदर्शन कर रही है। वहीं, अपनी पार्टी का बचाव करते हुए तृणमूल कांग्रेस की सांसद महुआ मोइत्रा ने बीजेपी पर पलटवार किया है। छात्रा के साथ हुए गैंगरेप के मामले में मेडिकल रिपोर्ट सामने आ गई है।

महिलाओं के खिलाफ अपराध पर जीरो टॉलरेंस

टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा ने कहा कि छात्रा के साथ बलात्कार की घटना की जांच युद्धस्तर पर चल रही है। उन्होंने जोर देकर कहा कि टीएमसी के नेतृत्व वाली पश्चिम बंगाल सरकार महिलाओं के खिलाफ अपराध के प्रति जीरो टॉलरेंस रखती है।

यह भी पढ़ें- पैरों में गिरकर गिड़गड़ाई…फिर भी नहीं रूके, वो मुझे खींचकर रूम में ले गए: दहला देगी कोलकाता गैंगरेप पीड़िता की आपबीती

जांच के लिए पांच सदस्यीय विशेष टीम का गठन

बता दें कि 25 जून, बुधवार को कोलकाता के कस्बा में साउथ कलकत्ता लॉ कॉलेज के अंदर एक छात्रा के साथ कथित तौर पर सामूहिक बलात्कार किया गया। कोलकाता पुलिस ने घटना की जांच के लिए पांच सदस्यीय विशेष टीम का गठन किया है। पुलिस ने जिन तीन आरोपियों का नाम बताया है, उनमें मनोजीत मिश्रा, जैब अहमद और प्रमित मुखोपाध्याय शामिल हैं, जिन्हें 1 जुलाई तक पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है। पुलिस ने शनिवार को गार्ड को भी गिरफ्तार कर लिया।

यह भी पढ़ें- ‘लड़की होकर क्या कर लेगी?’ का जवाब दिया इन शेरनियों ने, ऑपरेशन सिंदूर में रचा इतिहास

'बीजेपी बलात्कारियों और हत्यारों को पहनाती है माला'

कृष्णानगर लोकसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने वाली मोइत्रा ने शनिवार को सोशल मीडिया पोस्ट एक्स लिखा, कॉलेज छात्रा के बलात्कार की जांच युद्धस्तर पर, कोलकाता पुलिस ने 12 घंटे के भीतर सभी आरोपियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया, उन्हें 4 दिन की हिरासत में भेज दिया गया। एआईटीसी अधिकारी और राज्य सरकार महिलाओं के खिलाफ अपराध के लिए जीरो टॉलरेंस रखती है। बलात्कार और POCSO मामलों में सबसे तेज़ कार्रवाई की गई। बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि भगवा पार्टी बलात्कारियों और हत्यारों का महिमामंडन करती है, उन्हें माला पहनाती है और पुरस्कृत करती है।