अपने बच्चे की लालच में नाबालिग लड़की की दी बलि, आरोपी गिरफ्तार, तांत्रिक की तलाश में जुटी पुलिस
नई दिल्लीPublished: Mar 27, 2023 04:46:20 pm
तांत्रिक के बहकावे में आकर अपने बच्चे की लालच में एक व्यक्ति ने एक नाबालिग लड़की की बलि चढ़ा दी। जिसके बाद पश्चिम बंगाल के कोलकाता में स्थानीय लोग भड़क उठे। बच्ची की मृत्यु को लेकर राज्य सरकार और प्रशासन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करने लगे।


अपने बच्चे की लालच में नाबालिग लड़की की दी बलि, आरोपी गिरफ्तार, तांत्रिक की तलाश में जुटी पुलिस
तांत्रिक के बहकावे में आकर बच्चे की लालच में एक व्यक्ति ने एक नाबालिग लड़की की बलि चढ़ा दी। सात साल की बच्ची का शव रविवार देर रात दक्षिण कोलकाता के तिलजला स्थित आरोपी के आवास से बरामद किया गया। यह नाबालिग लड़की उसके पड़ोसी की बेटी थी। जूट की बोरी में बंद शव पर उसके सिर समेत कई अंगों पर चोट के निशान थे। नाबालिग ल्ड़की की हत्या के आरोप में एक व्यक्ति को पुलिस गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी का नाम आलोक कुमार है। आरोपी बिहार का रहना वाला है। और कोलकाता में काम करता था। पूछताछ में आरोपी ने एक तांत्रिक के निर्देश पर बच्चे की बलि देने की बात कबूल की है। जिसने कहाकि, तांत्रिक ने बताया था कि, नाबालिग लड़की की बलि देने से उसे एक बच्चा मिलेगा। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि, तांत्रिक भी बिहार का है। पुलिस की एक टीम सोमवार को उसे गिरफ्तार करने के लिए बिहार रवाना हो गई है। आरोपी से और पूछताछ की जा रही है।