
Asaduddin Owaisi Criticizes RSS Chief Mohan Bhagwat Statement
Owaisi Criticizes RSS Chief Mohan Bhagwat Statement: महाराष्ट्र के छत्रपति संभाजीनगर में AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत के बयान पर प्रतिक्रिया दी है। ओवैसी ने अजमेर शरीफ दरगाह (Ajmer Sharif Dargah) से जुड़े विवाद पर भी राय दी। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में AIMIM पार्टी के प्रदर्शन को लेकर भी अपनी नीतियों का समर्थन किया। बता दें कि आज मोहन भागवत ने नागपुर में जनसंख्या वृद्धि पर कहा कि यदि जनसंख्या वृद्धि दर 2.1 से कम हो जाती है तो समाज का पतन निश्चित है। मनुष्य के जन्म दर को 1 नहीं रखा जा सकता इसलिए कम से कम 2 या 3 बच्चों का जन्म होना ही चाहिए।
RSS चीफ मोहन भागवत के बयान पर असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, 'जैसे महाराष्ट्र में लाड़ली बहना योजना (Ladli Behna Yojana) के अकाउंट में पैसे आते हैं बिल्कुल वैसे ही मोहन भागवत को यह कहना चाहिए कि अगर जो भी ज्यादा बच्चे पैदा करेगा तो हम उसके खाते में भी इतने पैसे देंगे। मोहन भागवत को बोलना चाहिए कि जो ज्यादा बच्चे पैदा करेगा हम उसके खाते में 1500 या 2000 रुपए डालेंगे। उन्हें ऐसी ही स्कीम निकालनी चाहिए। अल्लाह की दुआ से मेरे पास छह बच्चे हैं। पीएम मोदी और अमित शाह भी छह भाई-बहन हैं। ये नरेन्द्र मोदी को जाकर सिखाना चाहिए था जिन्होंने कहा था कि मुस्लिम ज्यादा बच्चे पैदा करते है, हिंदू बहनों के गले से मंगलसूत्र छीनकर उन्हें दिया जाएगा जो ज्यादा बच्चे पैदा करते हैं।'
अजमेर शरीफ दरगाह के भीतर शिव मंदिर होने के दावे पर AIMIM चीफ ओवैसी ने कहा, 'अजमेर शरीफ दरगाह भारत की धर्मनिरपेक्षता का प्रतिनिधित्व करती है। अजमेर शरीफ दरगाह और सलीम चिश्ती दरगाह भी जांच के दायरे में है। प्लेसेस ऑफ़ वर्सेप एक्ट का पालन किया जाना चाहिए।'
Published on:
01 Dec 2024 08:38 pm
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
