29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Landslide Shimla Today : शिमला में फटा बादल, 36 लोग हुए लापता

Landslide Shimla Today : मौसम विभाग ने कुल्लू, सोलन, सिरमौर, शिमला और किन्नौर जिलों के संवेदनशील इलाकों में भूस्खलन और अचानक बाढ़ आने की भी चेतावनी दी है। इससे पहले हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले स्थित राजवन गांव में बुधवार देर रात बादल फटा था।

2 min read
Google source verification

Landslide Shimla Today : हिमाचल प्रदेश में शिमला जिले के रामपुर में गुरुवार सुबह भारी बारिश के कारण बादल फटने से तबाही मच गई। बादल फटने से झाकड़ी के समेज खड्ड में बाढ़ आ गई। इसमें 36 लोग लापता हैं। बताया जा रहा है कि लापता लोगों में एक पावर प्रोजेक्ट के कर्मचारी भी शामिल हैं। बताया जा रहा है कि झाकड़ी के समेजखड्ड स्थित हाइड्रो प्रोजेक्ट के पास गुरुवार तड़के ही बादल फट गया। इसके कारण कर्मचारी चपेट में आ गया।

घटना की जानकारी मिलते ही रामपुर उपमंडल प्रशासन, एनडीआरएफ, सीआईएसएफ, होमगार्ड और चिकित्सा दल की टीमें घटनास्थल पर पहुंच गई। केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा ने सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू से बात की और घटना की जानकारी ली। उन्होंने केंद्र सरकार से हर संभव मदद का भरोसा दिया। नड्डा ने पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से भी बात की और सभी भाजपा कार्यकर्ताओं को राहत कार्यों में जुटने का निर्देश दिया।

रामपुर के उपमंडल अधिकारी निशांत तोमर ने बताया कि सुबह बादल फटने के कारण क्षेत्र में अचानक बाढ़ आ गई। इससे कई लोगों के लापता होने की सूचना है। बादल फटने के कारण कई जगह सड़कें बंद पड़ी हुई हैं। रेस्क्यू ऑपरेशन में परेशानी आ रही है। करीब दो किलोमीटर पैदल चलकर ही घटनास्थल तक राहत-बचाव का सामान पहुंचाया जा रहा है। प्रभावित क्षेत्र में राहत बचाव कार्य तेजी पर है। आईटीबीपी, स्पेशल होमगार्ड की टुकड़ियों और मेडिकल टीम मदद कर रही है। फिलहाल लापता लोगों की तलाश जारी है।

बुधवार को भी फटा था बादल, 11 लोग हैं लापता

मौसम विभाग ने कुल्लू, सोलन, सिरमौर, शिमला और किन्नौर जिलों के संवेदनशील इलाकों में भूस्खलन और अचानक बाढ़ आने की भी चेतावनी दी है। इससे पहले हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले स्थित राजवन गांव में बुधवार देर रात बादल फटा था। इस हादसे में एक शख्स की मौत हो गई। इसके अलावा 11 से अधिक लोग लापता हैं।