29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Rameshwaram Café IED Bomb Explosion: लश्कर-ए-तैयबा ने कराया था रामेश्वरम कैफे में आईईडी विस्फोट, हमलावर जेल में था बंद तो कमांडर नसीर ने किया ब्रेनवॉश

Bangalore Rameshwaram Café IED Bomb Explosion: कर्नाटक(Karnataka) की राजधानी बेंगलुरु के रामेश्वर कैफे में हुआ हमला आतंकी (Terrorist Attack ) था। एनआईए (NIA) को तमिलनाडू (Tamilmadu) में इस विस्फोट के तार लश्कर ए तैयबा से जुड़ा हुआ मिला है।

less than 1 minute read
Google source verification
lashkar_e_taiba_involved_in_explosion_at_bengaluru_ied_bomb_blast_in_rameshwaram_cafe_nia_confirm_terrorist.png

Bangalore Rameshwaram Café IED Bomb Explosion: कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु के रामेश्वरम कैफे में आईईडी बम विस्फोट मामले में बड़ी खबर हा रही है। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने बेंगलुरु में रामेश्वरम कैफे विस्फोट की जांच के दौरान मिली लीड पर तमिलनाडु में चेन्नई और कुड्डालोर में छापे मारा। यहां इस बात का खुलासा हो गया कि रामेश्वरम कैफे में हमला लश्कर ए तैयबा के मॉडयूल ने कराया था।

इसके पीछे किसी और का नहीं बल्कि बेंगलुरु सेंट्रल जेल में बंद कैदियों को लश्कर-ए-तैयबा (LeT) के दक्षिण भारत के कमांडर थदियानताविदा नसीर का हाथ है। इसी ने ही रामेश्वरम कैफे के हमलावर का ब्रेनवॉश किया था। वह हमलावर खुद बेंगुलरु सेंट्रल जेल में बंद था। तमिलनाडू से लेकर कर्नाटक के बीच फैले इस नए मॉडयूल को लेकर दोनों राज्यों की एजेंसियां अलर्ट पर हैं।

रामेश्वरम कैफे बम विस्फोट के बाद जांच एजेंसियों को मैंगलोर प्रेशर कुकर बम विस्फोट और तमिलनाडु के कोयंबटूर में कार बम विस्फोट के बीच एक लिंक मिला। इसी लिंक के आधार पर राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने काम करना शुरू किया तो फिर इसके तार चेन्नई, कोयंबटूर, मदुरै और सलेम में मिले। इसके बाद राज्य के कुछ संवेदनशील इलाकों में तलाशी ली।

तमिलनाडू में बम विस्फोट का बहुत लंबा इतिहास है। इसमें कई लोगों की जान भी जा चुकी है। पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की हत्या भी इसी राज्य में हुई थी। हालांकि हत्या को एलटीटीई ने अंजाम दिया था। दक्षिण भारत में आतंकी संगठन लश्कर के गढ़ के रूप में जाना जाता है। 1998 में कोयंबटूर में हुए धमाकों में 58 लोग मारे गए थे और 200 से ज्यादा लोग घायल हुए थे। 8 अगस्त, 1993 को चेन्नई के चेटपेट में आरएसएस मुख्यालय पर बम विस्फोट हुआ था। इसमें 11 लोग मारे गए थे और सात घायल हो गए थे।

Story Loader