27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आखिर कितना बड़ा है Indian Railway, सच्चाई जान रह जाएंगे हैरान

Indian Railway: रेलवे नेटवर्क के मामले में भारत दुनिया में चौथे स्थान पर है। भारत में कुल 68,103 किलोमीटर का रेल नेटवर्क है, जो कनाडा (48,150 किलोमीटर) और ऑस्ट्रेलिया (43,820 किलोमीटर) जैसे देशों से भी अधिक है।

2 min read
Google source verification
 last big thing is Indian Railways you will be surprised to know truth

#IRCTC

भारत में प्रतिदिन 13,452 यात्री ट्रेनें चलती हैं, जो देश के करीब 7,325 स्‍टेशन को कवर करती हैं। इन ट्रेनों के जरिये प्रतिदिन 2.40 करोड़ यात्री सफर करते हैं. ट्रेनों की इस संख्‍या में मेल, एक्‍सप्रेस और पैसेंजर सभी तरह की ट्रेनें शामिल हैं। इसके अलावा रेलवे प्रतिदिन करीब 9,141 मालगाडि़यां भी दौड़ाता है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि भारत का रेलवे सिस्टम कितना बड़ा है और ये दुनियां में कितने नंबर पर है?

रेलवे नेटवर्क के मामले में भारत दुनिया में चौथे स्थान पर

रेलवे नेटवर्क के मामले में भारत दुनिया में चौथे स्थान पर है। भारत में कुल 68,103 किलोमीटर का रेल नेटवर्क है, जो कनाडा (48,150 किलोमीटर) और ऑस्ट्रेलिया (43,820 किलोमीटर) जैसे देशों से भी अधिक है। भारत में रेलवे नेटवर्क की लंबाई देश की लंबाई का लगभग 40% है।

परिवहन के साथ ही माल ढुलाई भी करता है रेलवे

सरकार के द्वार लोकसभा में दिए गए एक जवाब के मुताबिक भारतीय रेलवे माल ढुलाई से अपना फायदा कमाता है। सवारी गाड़ी से वह अपना खर्चा भी नहीं निकाल पाता। वहीं, भारत में रेलवे नेटवर्क के इतना बड़ा होना कई कारकों के कारण है। सबसे पहले, भारत एक विशाल देश है, जिसकी लंबाई लगभग 3,214 किलोमीटर है। दूसरे, भारत की जनसंख्या भी बहुत अधिक है, जो लगभग 1.4 अरब है। तीसरा, भारत में रेलवे परिवहन एक महत्वपूर्ण साधन है, जिसका उपयोग यात्री और माल दोनों के परिवहन के लिए किया जाता है।

लगातार सविधाएं बढ़ा रहा है रेलवे

आपको बता दें कि भारतीय रेलवे विश्व की पुराने रेलवे सिस्टमों में से एक है। इसलिए उसके सामने कुछ चुनौतियां भी हैं, जैसे बुनियादी ढांचे की कमी, पुरानी पटरियां और स्टेशन, सुरक्षा चिंताएं, दुर्घटनाओं की उच्च दर और सेवा की गुणवत्ता में कमी। हालांकि रेलवे अपनी इन कमीयों को लगातार दूर कर रहा है। सरकार ने भारतीय रेलवे के बुनियादी ढांचे को आधुनिक बनाने के लिए कई परियोजनाओं की शुरुआत की है। सरकार ने सुरक्षा मानकों में सुधार के लिए भी कदम उठाए हैं।

ये भी पढ़ें: Gujarat: स्कूल में हिंदू छात्रों से पढ़वाई नमाज, सरकार ने दिए जांच के आदेश