
बिहार की राजधानी पटना के महिला थाने में रविवार को एक हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला, जब दो युवतियों ने थाने में पहुंचकर खुद को पति-पत्नी बताया और परिवार के लोगों से खुद के लिए सुरक्षा की मांग की। उन्होंने वहां मौजूद पुलिसकर्मियों को बताया कि वह रिश्ते में बहन है और सिवान की रहने वाली है। दोनों एक दूसरे से बेइंतहां प्यार करती हैं और साथ जीने-मरने की कसमें खाने के बाद ईश्वर 31 अक्टूबर को साक्षी मानकर शादी कर चुकी हैं और तीन साल से ह पटना में साथ रह रही हैं। शादी की खबर सुनकर दोनों के परिजन उन्हें अलग करने की कोशिश कर रहे हैं।
बालिग है दोनों लड़कियां
दोनों बहनों के आपस में शादी करने की खबर सुनकर जब परिजन उनसे मिलने के लिए पहुंचे तो दोनों थाने पहुंच गई। दोनों युवतियों ने थाने में ही अपने परिजनों पर उन्हें जबरन अलग कर अपने साथ ले जाने का आरोप लगाया और हंगामा करने लगीं। महिला सिपाहियों ने दोनों युवतियों को शांत कराया। दोनों युवतियां बालिग हैं इसीलिए परिजनों की इनके सामने एक ना चली।
युवतियों को कुछ हुआ तो परिवार होगा जिम्मेदार
इस पूरे मामले में जानकारी देते हुए महिला थाना के एसआई रामानुज ने बताया कि दोनों युवतियां बालिग हैं और थाने में अपनी सुरक्षा की गुहार लगाने आई थीं। दोनों के परिजनों को जब बुलाया गया तो इन्होंने खुद को बालिग होने का हवाला देकर एक-दूसरे के साथ रहने की बात कही। दोनों ने बताया कि वे परिजनों के साथ नहीं जाना चाहती थीं।
पुलिस को लिखे गए आवेदन में युवतियों ने बताया है कि 31.10.2023 से दोनों अपनी-अपनी मर्जी और बिना किसी के दबाव में एक दूसरे के साथ रह रही हैं। साथ ही दोनों ने आवेदन में लिखा कि यदि उन दोनों के माता-पिता उनके विरुद्ध थाने में फर्जी मुकदमा दर्ज करते हैं तो उसका संज्ञान नहीं लिया जाए। आवेदन में ये भी कहा गया है कि अगर उन दोनों पर किसी प्रकार का कोई हमला होता है या कोई घटना घटती है तो इसके जिम्मेदार उनके माता-पिता होंगे।
Published on:
07 Nov 2023 04:03 pm
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
