
जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में रविवार को भारतीय सेना ने तीन आतंकियों को मार गिराया है। केरन सेक्टर में यह आतंकी नियंत्रण रेखा पार करने की कोशिश कर रहे थे। भारत-पाकिस्तान सीमा पर मारे गए आतंकियों से काफी बड़ी मात्रा में युद्धक सामग्री बरामद की है। भारतीय सेना का ऑपरेशन फिलहाल जारी है। गौरतलब है कि इस समय सीमा पार से आए आतंकियों ने जम्मू में एक के बाद एक आतंकी हमले किए हैं। इसका पूरा असर संभाग में दिखाई दे रहा है।
भारतीय सुरक्षाबलों से मिली जानकारी के अनुसार इस समय जम्मू संभाग में पाकिस्तानी आतंकियों का गुट सक्रिय है। इसमें 50 से अधिक आतंकी बताए जा रहे हैं। ऐसे ही एक गुट को अखनूर सेक्टर में चिनाब नदी के पास गुडा पाटन गांव में देखा गया था लेकिन जब तक सुरक्षाबल वहां पहुंचते वह फरार हो गए थे।
अंतरराष्ट्रीय सीमा हो या फिर नियंत्रण रेखा भारतीय सुरक्षाबल पूरी तरह से मुस्तैद खड़े हैं। सीमा के चप्पे चप्पे पर नजर रखी जा रही है। जम्मू कश्मीर में आतंकी सक्रियता को देखते हुए गुरुवार को कठुआ में उच्चस्तरीय बैठक हुई। इसमें अंतरराष्ट्रीय सीमा को और भी मजबूत करने का निर्णय लिया गया है। इस बैठक में पंजाब, जम्मू-कश्मीर पुलिस, बीएसएफ और अन्य सुरक्षा एजेंसियों ने भी भाग लिया। इसमें सुरंगों की तलाश, नालों की निगरानी और खुफिया तंत्र को और सक्रिय करने का निर्णय लिया गया।
Published on:
14 Jul 2024 07:53 pm
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
