7 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

LOC Video : कुपवाड़ा में घुसपैठ की कोशिश नाकाम, Indian Army ने मार गिराए तीन आतंकी

Indian Army Killed Three Terrorists On LOC : भारत-पाकिस्तान सीमा पर कुपवाड़ा के केरन सेक्टर में भारतीय सेना ने तीन आतंकियों को मार गिराया। यह आतंकी नियंत्रण रेखा को पार कर घुसपैठ की कोशिश कर रहे थे।

less than 1 minute read
Google source verification

जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में रविवार को भारतीय सेना ने तीन आतंकियों को मार गिराया है। केरन सेक्टर में यह आतंकी नियंत्रण रेखा पार करने की कोशिश कर रहे थे। भारत-पाकिस्तान सीमा पर मारे गए आतंकियों से काफी बड़ी मात्रा में युद्धक सामग्री बरामद की है। भारतीय सेना का ऑपरेशन फिलहाल जारी है। गौरतलब है​ कि इस समय सीमा पार से आए आतंकियों ने जम्मू में एक के बाद एक आतंकी हमले किए हैं। इसका पूरा असर संभाग में दिखाई दे रहा है।

अखनूर में दिखे थे Pakistani आतंकी

भारतीय सुरक्षाबलों से मिली जानकारी के अनुसार इस समय जम्मू संभाग में पाकिस्तानी आतंकियों का गुट सक्रिय है। इसमें 50 से अधिक आतंकी बताए जा रहे हैं। ऐसे ही एक गुट को अखनूर सेक्टर में चिनाब नदी के पास गुडा पाटन गांव में देखा गया था लेकिन जब तक सुरक्षाबल वहां पहुंचते वह फरार हो गए थे।

हाई अलर्ट पर है IB की सुरक्षा ग्रिड

अंतरराष्ट्रीय सीमा हो या फिर नियंत्रण रेखा भारतीय सुरक्षाबल पूरी तरह से मुस्तैद खड़े हैं। सीमा के चप्पे चप्पे पर नजर रखी जा रही है। जम्मू कश्मीर में आतंकी सक्रियता को देखते हुए गुरुवार को कठुआ में उच्चस्तरीय बैठक हुई। इसमें अंतरराष्ट्रीय सीमा को और भी मजबूत करने का निर्णय लिया गया है। इस बैठक में पंजाब, जम्मू-कश्मीर पुलिस, बीएसएफ और अन्य सुरक्षा एजेंसियों ने भी भाग लिया। इसमें सुरंगों की तलाश, नालों की निगरानी और खुफिया तंत्र को और सक्रिय करने का निर्णय लिया गया।