27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Lok sabha election 2024: ‘मोदी है तो मुमकिन है’ जानिए भाजपा कैसे करती है नारों का खेल विपक्षी हो जाते हैं फेल

Lok sabha election 2024: टिकटों के बंटवारे का काम पूरा होते ही भाजपा की तैयारी ताबड़तोड़ प्रचार अभियान छेड़ने की है। नारे तो पहले से ही तैर रहे हैं। ‘अब की बार 400 पार’, ‘मोदी की गारंटी’ और ‘मोदी है तो मुमकिन है’ नारों को भाजपा लंबे समय से उछाल रही है।

less than 1 minute read
Google source verification
Lok sabha election 2024

Lok sabha election 2024: हर चुनाव, पिछले चुनाव से कई मायने में अलग होता है। खासकर जब बात आज की भाजपा की हो। पार्टी चुनाव प्रचार में ऐसा समां बांधती है कि सामने वाले को तोड़ ही नहीं सूझता। टिकटों के बंटवारे का काम पूरा होते ही भाजपा की तैयारी ताबड़तोड़ प्रचार अभियान छेड़ने की है। नारे तो पहले से ही तैर रहे हैं। ‘अब की बार 400 पार’, ‘मोदी की गारंटी’ और ‘मोदी है तो मुमकिन है’ नारों को भाजपा लंबे समय से उछाल रही है। जैसे-जैसे प्रचार अभियान परवान चढ़ेगा, टी-शर्ट, कैप, बैज और स्टिकर से मार्केट में छा जाने की तैयारी है। टीवी चैनल, समाचार पत्रों के साथ-साथ सोशल मीडिया पर 10 साल के कामकाज को प्रभावी तरीके से प्रस्तुत करने के लिए दिग्गज कंपनियां अपने-अपने तरीके से जुटी हुई हैं।

नए मतदाताओं को साधने के लिए भितरखाने काम जारी

मोदी की गारंटी के जरिए मोदी के विजन को घर-घर तक पहुंचाने की योजना है तो ‘मोदी का परिवार’ स्लोगन से भावनात्मक रूप से लोगों को जोड़ने की तैयारी है। हर बार की तरह नई तकनीक के जरिए नए मतदाताओं को अपने पाले में लाने की रणनीति पर भी भितरखाने काम चल रहा है। ‘नमो ऐप’ के जरिए कराए गए ‘जन-मन सर्वे’ के परिणामों के अनुरूप भी नए नारे और नए स्लोगनों पर काम अंतिम दौर में हैं। युवाओं और महिलाओं के लिए किए गए दस साल के कामों को विशेष महत्त्व देने की दिशा में भी भाजपा की टीम जुटी हुई है। हर विषय के विशेषज्ञों की सहायता लेकर ‘400 पार’ के नारे को साकार करने के लिए विपक्ष की प्रचार रणनीति पर भी खास नजर रखी जा रही है।
कमल बाबू