29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Lok Sabha Chunav: मंडी से कंगना रनौत को मिल सकता है मौका, कई मौजूदा सांसदों के कट सकते हैंं टिकट

Mandi Lok Sabha Seat- Kangana Ranaut: हिमाचल प्रदेश की मंडी लोकसभा सीट से बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत को बीजेपी से टिकट दिए जाने की चर्चाएं हैं। इस सीट से कांग्रेस की प्रतिभा सिंह मौजूदा सांसद है।

less than 1 minute read
Google source verification
Kangana Ranaut Mandi

Kangana Ranaut Mandi (Photo: IANS)

Kangana Ranaut - Mandi: देश में लोकसभा चुनाव के ऐलान को लेकर हलचले तेज है। इसी कड़ी में बीजेपी ने भी तैयारी तेज कर दी है। 150 सीटों पर मंथन का एक फाइनल दौर हो चुका है। ऐसे में माना जा रहा है कि आगामी 24 से 48 घंटे में बीजेपी की पहली सूची जारी हो सकती है। इसमें जहां कई मौजूदा सांसदों के टिकट कट सकते हैं तो वहीं पार्टी कुछ सेलिब्रिटी को टिकट दे सकती है। इसमें सबसे आगे नाम बॉलिवुक बिंदास गर्ल कंगना रनौत का है।

दरअसल, हिमाचल प्रदेश मंडी लोकसभा सीट, एकमात्र ऐसी सीट है, जो कांग्रेस के पास है। ऐसे में मंडी सीट पर जीत दर्ज करने के लिए बीजेपी ने मेगा प्लान बनाया है। बीजेपी इस सीट से कंगना रनौत को टिकट दे सकती है। कंगना रनौत अकसर सार्वजनिक तौर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रशंसा भी हैं। चर्चाएं है कि कंगना भी चुनाव लड़ने की इच्छा जता चुकीं हैं।

हालांकि इस सीट से कई दावेदार हैं। पूर्व सांसद महेश्वर सिंह को उम्मीद है कि उन्हें पार्टी की ओर से एक बार फिर मौका मिलेगा. वहीं पूर्व मंत्री गोबिंद सिंह ठाकुर और भाजपा प्रदेश महामंत्री बिहारी लाल शर्मा का नाम भी चर्चाओं में है।

मंडी लोकसभा सीट का इतिहास


इस सीट से मौजूदा वक्त में कांग्रेस की प्रतिभा सिंह सांसद हैं. 2019 के लोकसभा चुनाव में रामस्वरूप शर्मा ने इस सीट पर जीत दर्ज की थी, लेकिन मार्च 2021 में उनके निधन से यह सीट खाली हो गई। इस सीट पर हुए उपचुनाव में प्रतिभा सिंह को जीत मिली और यह सीट कांग्रेस के झोली में चली गई।