1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Lok Sabha Election 2024: पहले चरण के पांच सबसे रईस उम्मीदवारों की नेट वर्थ उड़ा देगी आपके होश

पहले चरण में कई रईस चुनावी चेहरे मैदान में है। इनमें टॉप 5 अमीर उम्मीदवारों की लिस्ट में पहले नंबर पर मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम कमलनाथ के बेटे और छिंदवाड़ा सीट से कांग्रेस के उम्मीदवार नकुल नाथ हैं।

less than 1 minute read
Google source verification

Lok Sabha Election Phase 1 Voting: लोकसभा चुनाव के लिए पहले चरण का मतदान आज 19 अप्रैल, 2024 को शुरू हो चुका है। इसमें 102 सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं। पहले चरण में कई रईस चुनावी चेहरे मैदान में है। इनमें टॉप 5 अमीर उम्मीदवारों की लिस्ट में पहले नंबर पर मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम कमलनाथ के बेटे और छिंदवाड़ा सीट से कांग्रेस के उम्मीदवार नकुल नाथ हैं। वहीं इस सूची में AIADMK के अशोक कुमार, BJP के देवनाथन यादव, BJP की माला राज्य लक्ष्मी शाह और बहुजन समाज पार्टी (BSP) के माजिद अली भी हैं।

जानिए किसकी कितनी है संपत्ति

छिंदवाड़ा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार नकुल नाथ की संपत्ति 716 करोड़ रुपये है। वहीं रईसों कि इस लिस्ट में दूसरे नबंर पर AIADMK के नेता और इरोड सीट से चुनाव लड़ रहे अशोक कुमार की संपत्ति 662 करोड़ करोड़ रुपये है। लोकसभा चुनाव के फेस वन के सबसे अमीर नेताओं की लिस्ट में तीसरे पायदान पर BJP उम्मीदवार देवनाथन यादव है। इनकी संपत्ति 304 करोड़ रुपये है। लिस्ट में चौथे नंबर पर उत्तराखंड के टिहरी गढ़वाल सीट से BJP उम्मीदवार माला राज्य लक्ष्मी शाह शामिल हैं। इनकी संपत्ति 206 करोड़ रुपये है। वहीं पांचवें नंबर पर UP की सहारनपुर सीट से BSP उम्मीदवार माजिद अली की संपत्ति 159 करोड़ रुपये है।

Top 5 अमीर उम्मीदवार
1. नकुल नाथ

कुल संपति- 716 करोड़ रुपये
सीट- छिंदवाड़ा
पार्टी- कांग्रेस

2. अशोक कुमार
कुल संपति- 662 करोड़ रुपये
सीट- इरोड
पार्टी- AIADMK

3. देवनाथन यादव
कुल संपति- 304 करोड़ रुपये
सीट- शिवगंगा
पार्टी- BJP

4. माला राज्य लक्ष्मी शाह
कुल संपति- 206 करोड़ रुपये
सीट- टिहरी गढ़वाल
पार्टी-BJP

5. माजिद अली
कुल संपति- 159 करोड़ रुपये
सीट- सहारनपुर
पार्टी- BSP