
pm modi gujarat and rajasthan visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार यानी 12 मार्च को अपने राजस्थान और गुजरात दौरे पर रहेंगे। इस दौरान वह लगभग 10 वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को वर्चुअली माध्यम से हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। इसके अलावा वह राजस्थान के पोखरण में ट्राई-सर्विस लाइव फायर और डिफेंस एक्सासाइज के रूप में स्वदेशी रक्षा क्षमताओं का एक समन्वित प्रदर्शन 'भारत शक्ति' को देखेंगे और कई विकास परियोजनाओं का उद्धाटन करेंगे। इसकी जानकारी प्रधानमंत्री कार्यालय यानी PMO ने रविवार को एक बयान जारी कर दी है।
85,000 करोड़ की कई परियोजनाओं का करेंगे शिलान्यास
इसके अलावा पीएम मोदी 85,000 करोड़ की कई विकास परियोजनाओं को देश के नाम समर्पित करेंगे। पीएम मोदी मंगलवार सुबह करीब 10 बजे प्रधानमंत्री साबरमती आश्रम जाएंगे, जहां वह कोचरब आश्रम का उद्घाटन करेंगे और गांधी आश्रम स्मारक के मास्टर प्लान का शुभारंभ करेंगे। इसके बाद वह 1:45 बजे राजस्थान के पोखरण पहुंचेंगे।
Updated on:
12 Mar 2024 07:22 am
Published on:
10 Mar 2024 08:07 pm
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
