
Lok Sabha Election Result 2024: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए आज सुबह से मतगणना जारी है। रिजल्ट में हर मिनट पर रुझान बदल रहे हैं। जम्मू-कश्मीर की 5 लोकसभा सीटों के लिए भी रुझान सामने आ रहे हैं और उसमें उमर अब्दुल्ला बारामूला सीट पर 60 हजार से ज्यादा वोटों से पीछे चल रहे हैं। यहां निर्दलीय उम्मीदवार अब्दुल राशिद शेख लगातार बढ़त बनाए हुए हैं। अब्दुल राशिद तिहाड़ जेल से चुनाव लड़ रहे हैं। लोकसभा चुनाव के लिए तिहाड़ जेल ताल ठोकी है।
इस सीट पर मुख्य मुकाबला नेशनल कांफ्रेंस के उमर अब्दुल्ला और पीपुल्स कांफ्रेंस के सज्जाद लोन के बीच माना जा रहा था, लेकिन अब्दुल राशिद ने मैदान में उतरकर मुकाबला रोचक कर दिया। चुनाव आयोग (ECI) की वेबसाइट के अनुसार रुझानों में अब्दुल राशिद 1,40,073 वोटों के साथ बढ़त बनाए हुए हैं। वहीं, उमर अब्दुल्ला 78,545 वोटों पर हैं।
अब्दुल राशिद की पार्टी का नाम अवामी इत्तेहाद पार्टी (AIP) है। वह 2 बार विधायक रह चुके हैं। अब्दुल राशिद टेरर फंडिंग केस में तिहाड़ जेल में बंद हैं और वहीं से चुनावी मैदान में उतरे हैं।
Published on:
04 Jun 2024 01:43 pm

बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
