
PM Modi
AI In Lok Sabha Elections 2024 : कृत्रिम बुद्धिमत्ता (एआइ) के बढ़ते प्रभाव का असर लोकसभा चुनाव में भी नजर आएगा। इस तकनीक को लेकर राजनीतिक दल रणनीति बनाने में जुटे हैं। भाजपा की चुनाव प्रचार के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाषणों को आठ भाषाओं में प्रसारित करने की तैयारी है। इसकी डबिंग एआइ के जरिए होगी। भाजपा ने बांग्ला, कन्नड़, तमिल, तेलुगू, पंजाबी, उडिय़ा , मराठी और मलयालम भाषाओं में अकाउंट बना लिए हैं।
मोदी के भाषणों का एआइ के जरिए दूसरी भाषाओं में अनुवाद नई बात नहीं है। पिछले साल 18 दिसंबर को काशी में उनके भाषण का एआइ के जरिए तमिल में अनुवाद किया गया था। जब वह हिंदी में बोल रहे थे, एआइ से तमिल में उनके भाषण का अनुवाद किया जा रहा था। इस नए प्रयोग पर मोदी ने कहा था, उम्मीद है कि इससे मेरे लिए आप लोगों तक पहुंचना आसान हो जाएगा। तब नमो घाट पर मौजूद तमिलनाडु के 1400 लोगों ने एआइ के जरिए तमिल में उनका भाषण सुना था। तभी संकेत मिल गया था कि लोकसभा चुनाव में इस तकनीक का खूब इस्तेमाल होने वाला है।
‘मोदी का परिवार’ पर गरमाई सियासत
मोदी के परिवार को लेकर लालू की टिप्पणी के बाद सियासत तेज हो गई है। भाजपा ने सोशल मीडिया मंचों पर ‘मोदी का परिवार’ अभियान शुरू किया तो कांग्रेस इसको लेकर हमलावर है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तेलंगाना के संगारेड्डी में सभा को संबोधित करते हुए कहा, आज जब मोदी आपके परिवार को दी गई गारंटी को पूरा करने में लगा है तो कांग्रेस और उसके साथी मोदी के परिवार को गाली देने पर उतर आए हैं। इसका कारण यह है कि मैं इनके घोटालों की पोल खोल रहा हूं। दूसरी तरफ कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एक्स पर लिखा, किसान कर्जदार, युवा बेरोजगार, मजदूर लाचार और देश लूट रहा मोदी का ‘असली परिवार’। पार्टी महासचिव जयराम रमेश ने आरोप लगाया कि भाजपा सांसद अजय मिश्रा टेनी और ब्रजभूषण सिंह मोदी का ‘असली परिवार’ हैं।
Published on:
06 Mar 2024 05:21 am
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
