31 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

लोकसभा चुनाव 2024 से पहले बिहार में वोटरों को साधने में जुटी भाजपा, हर बूथ का दौरा करेंगे नेता-कार्यकर्ता

Loksabha Chunav 2024: आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए बिहार में भाजपा मतदाताओं को साधने में जुट गई है। बीजेपी राज्य में 9 से 11 फरवरी तक राज्य के 45 हजार गांव और 268 नगर पंचायत का दौरा करेगी। इस दौरान पार्टी के नेता और कार्यकर्ता लोगों को पीएम मोदी के जनकल्याण कार्य, राम मंदिर स्थापना और पूर्व सीएम कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न देने के फैसले का उल्लेख करेगी।

less than 1 minute read
Google source verification
Loksabha Chunav 2024

लोकसभा चुनाव 2024 से पहले भारतीय जनता पार्टी बिहार की जनता को साधने की कोशिश में जुट गई है। विरोधियों पर हावी होने के मकसद से भाजपा गांवों और सभी बूथों तक पहुंचने की रणनीति बना रही है। इस योजना के तहत राज्य के 45 हजार गांव और 268 नगर पंचायत के ज्यादात्तर मतदान केंद्रों तक बीजेपी के नेता और कार्यकर्ता पहुंचेंगे और 24 घंटे तक प्रवास करेंगे।

राम मंदिर और कर्पूरी को साधने की कोशिश

प्रदेश उपाध्यक्ष राजेंद्र सिंह आगे कहा कि इस अभियान के तहत पार्टी के कार्यों और मोदी सरकार की उपलब्धियों को घर - घर पहुंचाया जाएगा। प्रवास कार्यक्रम में पूर्व सीएम कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न देने के फैसले के साथ सांस्कृतिक राष्ट्रवाद के क्रम में श्रीराम मंदिर की स्थापना का भी जानकारी दी जाएगी । इसके अलावा कई सवालों को लेकर नेता और कार्यकर्ता जनता के बीच जाएंगे।

Story Loader