
लोकसभा चुनाव और त्योहारों के चलते दिल्ली में ड्राई डे का ऐलान
Lok Sabha Elections 2024 आगामी लोकसभा चुनाव और अप्रैल से जून तक आने वाले त्योहारों को देखते हुए दिल्ली सरकार ने ड्राई डे (Dry Day) की लिस्ट जारी की है। आबकारी विभाग (Excise Department) की तरफ से जारी आदेश में कहा गया है कि दिल्ली में त्योहारों को देखते हुए 11 अप्रैल को ईद-उल-फितर, 17 अप्रैल को राम नवमी (Ram Navami), 21 अप्रैल को महावीर जयंती, 23 मई को बुद्ध पूर्णिमा और 17 जून को ईद-उल-जुहा के मौके पर सभी शराब की सभी दुकानें बंद रहेंगी। साथ ही कहा कि शराब की दुकानों पर यह ऑर्डर चस्पा भी करना होगा।
दिल्ली में इस दिन भी बंद रहेंगे ठेके
एक अन्य जारी अधिसूचना में विभाग ने बताया कि 25 मई को लोकसभा चुनाव के कारण भी दिल्ली में ठेके और शराब की दुकानें बंद रहेंगी। इसके चलते 23 मई शाम 6 बजे से लेकर 25 मई को शाम 6 बजे तक दिल्ली में शराब नहीं मिलेगी। इसके अलावा 4 जून को लोकसभा चुनाव के नतीजे घोषित होंगे। उस दिन भी पूरे दिन दिल्ली में ड्राई डे रहेगा।
यहां भी चुनाव के कारण नहीं मिलेगी शराब
इससे पहले एक अन्य अधिसूचना में विभाग ने कहा था कि उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद, बागपत, और गौतम बुद्ध नगर में लोकसभा चुनाव के मद्देनजर 24 अप्रैल को शाम 6 बजे से लेकर 26 अप्रैल की शाम 6 बजे तक तक शराब की दुकानें बंद रहेंगी। यह आदेश उत्तर प्रदेश की सीमा से 100 मीटर के दायरे में आने वाली दुकानों पर लागू होगा। इसका असर पूरी दिल्ली पर नहीं पड़ेगा।
Published on:
08 Apr 2024 09:39 am
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
