29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Lok Sabha Elections Result 2024: रिजल्ट से पहले ही इस राज्य में BJP ने खोला जीत का पिटारा 

Surat BJP News: साल 2024 के लोकसभा चुनावों में गुजरात की सूरत लोकसभा सीट इकलौती ऐसी सीट है कि यहां चुनाव से पहले ही रिजल्ट आ गया। दरअसल यहां चुनाव कराने की जरूरत ही नहीं पड़ी। जानें ऐसा क्यों हुआ-

less than 1 minute read
Google source verification
mukesh dalal

Surat BJP News: साल 2024 के लोकसभा चुनावों में गुजरात की सूरत लोकसभा सीट इकलौती ऐसी सीट है कि यहां चुनाव से पहले ही रिजल्ट आ गया। दरअसल यहां चुनाव कराने की जरूरत ही नहीं पड़ी और BJP उम्मीदवार मुकेश दलाल को निर्विरोध निर्वाचित घोषित कर दिया गया। गुजरात के चुनावी इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है। इस सीट पर मुख्य बीजेपी के मुकेश दलाल समेत कुल 11 उम्मीदवार मैदान में थे। इन सभी उम्मीदवारों ने नामांकन भी किया, लेकिन पर्चा वापसी के दिन 9 उम्मीदवारों ने अपने नामांकन वापस ले लिए। वहीं कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार नीलेश कुंभानी का नामांकन खारिज हो गया।

साल 2019 के चुनावों में इस सीट पर बीजेपी को बड़ी जीत मिली थी। उस समय बीजेपी के टिकट पर निर्वतमान सांसद दर्शन विक्रम जरदोश मैदान में थीं। उन्हें 7 लाख 95 हजार 651 वोट मिले थे। उनके प्रतिद्वंदी और कांग्रेस के उम्मीदवार अशोक पटेल को केवल 2 लाख 47 हजार वोट मिले थे। वह करीब साढ़े पांच लाख वोटों के अंतर से चुनाव हार गए थे। कुछ यही स्थिति साल 2014 के चुनावों में भी देखने को मिली थी। बीजेपी की उम्मीदवार और निवर्तमान सांसद दर्शन विक्रम जरदोश ने 7 लाख 18 हजार वोट पाकर कांग्रेस पार्टी के नैषध भूपतभाई देसाई को 5 लाख 33 हजार वोटों के अंतर से पराजित किया था।

तापी नदी के किनारे बसे सूरत शहर की पहचान कपड़ा उद्योग और डायमंड कटिंग के काम से है। इस शहर को डायमंड सिटी और सिल्क सिटी के नाम से भी जाना जाता है।यहां खासतौर पर जरीदार कपड़ा, रेशमी, सूती और सोने चांदी के आभूषणों पर कारीगरी का काम होता है।

Story Loader