
तेल कंपनियों द्वारा मासिक समीक्षा के बाद एलपीजी (LPG Price) सिलेंडर के नए रेट जारी हो गए हैं। आज इंडेन का सिलेंडर के दाम 126 से लेकर 136 रुपये सस्ता हो गया है। पेट्रोलियम कंपनी इंडियन ऑयल ने कॉमर्शियल सिलेंडर के रेट में यह कटौती की है, जबकि घरेलू एलपीजी सिलेंडर उपभोक्ताओं को कोई राहत नहीं मिली है। 14.2 किलो वाले घरेलू सिलेंडर न सस्ता हुआ है और न ही महंगा। यह अब भी 19 मई वाले रेट से ही मिल रहा है।
मई में तीन बार बदले थे दाम
बता दें मई में कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के उपभोक्ताओं के दाम सबसे पहले 1 मई को बढ़ाए गए थे। एक मई को इसके दाम जयपुर में 102 रुपए 50 पैसे बढ़े थे। घरेलू सिलेंडर (LPG Cylinder Price Today) के रेट महीने में पहली बार 7 मई को 50 रुपये बढ़ाए गए थे और 19 मई को भी घरेलू एलपीजी गैस सिलेंडर के दाम में वृद्धि की गई थी। सात मई को एलपीजी के रेट में बदलाव की वजह से घरेलू सिलेंडर जहां 50 रुपये महंगा हुआ तो वहीं, 19 किलो वाला कामर्शियल सिलेंडर करीब 9-10 रुपये सस्ता हुआ था। 19 मई को कॉमर्शियल गैसे सिलिंडर के रेट में करीब 8 रुपये की वृद्धि की गई थी और घरेलू गैस के दामों में करीब 3 रुपए बढ़ाए गए थे।
1 जून से इस रेट पर मिलेंगे सिलेंडर
19 किलो वाले सिलेंडर पर आज यानी 1 जून को जयपुर में 126.50 पैसे कम हुए हैं । अब जयपुर में इसके नये दाम 2238 रुपए हो गए हैं। नई दिल्ली में इसके दाम अब 2219 रुपए, कोलकाता में इसके दाम अब 2322 रुपए, मुंबई में इसके दाम अब 2171 रुपए और चैन्नई में इसके दाम 2373 रुपए हैं।
Published on:
01 Jun 2022 09:33 am
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
