Women's Reservation Bil: केंद्र सरकार द्वारा विधायिका में महिलाओं के आरक्षण के लिए लाए गए बिल पर आज दिन भर बहस होने के बाद वोटिंग हो रहा है।
केंद्र सरकार द्वारा विधायिका में महिलाओं के आरक्षण के लिए लाए गए बिल पर आज दिन भर बहस होने के बाद वोटिंग हो रही है। वोटिंग से पहले प्रधानमंत्री मोदी लोकसभा पहुंच गए है। बता दें कि विपक्ष की मांग पर स्पीकर पर्ची से वोटिंग करा रहे हैं।
लोकसभा में पहुंचे प्रधानमंत्री
महिला आरक्षण बिल पर वोटिंग से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोकसभा पहुंच गए हैं। बता दें कि सरकार ने लोकसभा चुनाव से ठीक पहले विधायिका में महिला आरक्षण बिल लाकर बड़ा दांव चला है। 19 सितंबर को लोकसभा में बिल पेश होने के बाद आज इस मुद्दे पर संसद में जमकर बहस हुई। इसके बाद अब वोटिंग हो रहा है।
पर्ची से हो रहा वोटिंग
बता दें कि लोकसभा में दिन भर हुई बहस के बाद अब वोटिंग हो रहा है। स्पीकर ओम बिड़ला विपक्ष के कहने पर पर्ची से वोटिंग करा रहे हैं। बता दें कि इससे पहले जितनी भी वोटिंग हुई है वो सभी इलेक्ट्रॉनिक मशीन से हुई है। काफी लंबे समय बाद पर्ची से वोटिंग हो रहा है।