scriptMagadh Express Accident : 100 की स्पीड में दो हिस्सों में बंट गई मगध एक्सप्रेस, रेलयात्रियों में मच गई चीख पुकार | Patrika News
राष्ट्रीय

Magadh Express Accident : 100 की स्पीड में दो हिस्सों में बंट गई मगध एक्सप्रेस, रेलयात्रियों में मच गई चीख पुकार

Magadh Express Accident : बिहार में एक बड़ रेल हादसा होते होते बच गया। 11 बजे के आसपास मगध एक्सप्रेस दो टुकड़ों में बंट गई।

पटनाSep 08, 2024 / 01:09 pm

Anand Mani Tripathi

Magadh Express Accident: बिहार में एक बड़ी रेल दुर्घटना होते होते बच गई। दो कोच को जोड़ने वाली कप्लिंग अचानक टूट गई। इसके बाद मगध एक्सप्रेस दो भाग में बंट गई। इसके बाद दोनों तरफ चीख, पुकार और दहशत का माहौल पैदा हो गया। गनीमत यह रही कि इस दुर्घटना में कोई भी हताहत नहीं हुआ। इस हादसे के कारण दानापुर-बक्सर मेन लाइन बाधित हो गई।
टुड़ीगंज रेलवे स्टेशन की पास घटी इस दुर्घटना की स्थिति जब यात्रियों को समझ आ गई तो फिर लोग सामान्य हुए। करीब 11 बजे हुई इस दुर्घटना के बाद यह मार्ग बाधित है। रेलवे से मिल रही जानकारी के अनुसार 20802 डाउन मगध एक्सप्रेस डुमरांव स्टेशन से 10.58 बजे रवाना होकर टुड़ीगंज स्टेशन के समीप नुआंव गुमटी पहुंची। यहां एस-7 कोच की कपलिंग टूटकर ट्रेन का एक हिस्सा अलग हो गया।
कपलिंग टूटने की जानकारी तत्काल ट्रेन पायलट को हो गई और ट्रेन को रोक लिया गया। रेलवे ​अधिकारी भी घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंच गए हैं। डाउन लाइन पर ट्रेन का परिचालन कब शुरू होगा अभी यह बता पाना मुश्किल है। फिलाहल सभी यात्री सुरक्षित हैं।

Hindi News / National News / Magadh Express Accident : 100 की स्पीड में दो हिस्सों में बंट गई मगध एक्सप्रेस, रेलयात्रियों में मच गई चीख पुकार

ट्रेंडिंग वीडियो