31 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘मां कामाख्या नहीं करेंगी माफ…’ महादेव सट्टेबाजी ऐप मामले में असम सीएम ने भूपेश बघेल पर बोला हमला

रविवार को छत्तीसगढ़ में एक जनसभा को संबोधित करते हुए असम के सीएम हेमंत विस्वा सरमा ने महादेव बेटिंग ऐप के जरिए सीएम भूपेश बघेल पर जमकर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि मां कामाख्या देवी नहीं माफ करेंगी।

2 min read
Google source verification
Hemant vishva sharma

Hemant vishva sharma

मंगलवार को छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के पहले चरण की वोटिंग होनी है। इसके लिए सारी तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया गया है। चुनाव प्रचार थमसे से एक दिन पहले यानी रविवार को भारतीय जनता पार्टी कई दिग्गज नेता छत्तीसगढ़ में मौजूद रहे। इस दौरान असम के मुख्यमंत्री हेमंत विस्वा सरमा ने एक जनसभा को संबोधित किया। जिसमें उन्होंने महादेव ऑनलाइन सट्टेबाजी ऐप को लेकर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर हमला बोला है। सीएम सरमा ने अपने संबोधन में कहा कि मां कामाख्या आज रो रही हैं कि छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री ने महादेव के नाम पर घोटाला किया।

सीएम सरमा ने कहा, 'कांग्रेस ने महादेव के नाम पर भ्रष्टाचार करके मां कामाख्या को बहुत क्रोधित किया है। मां ऐसे लोगों को माफ नहीं करेगी। कोई पैसे लूटने के लिए महादेव के नाम का इस्तेमाल कैसे कर सकता है।' उन्होंने कहा कि कोई सोच भी कैसे सकता है कि महादेव के नाम पर कोई पैसे लूटेगा। मां कामाख्या देवी, मां पार्वती का स्वरूप हैं। मैं पार्वती महादेव की पत्नी हैं। इस खबर के सामने आने के बाद से मां कामाख्या दुखी हैं।उन्होंने छत्तीसगढ़ के सीएम पर हमला बोलते हुए आगे कहा कि महादेव के नाम पर बघेल ने पैसा लूटने का काम किया है। कोई ये सोच भी नहीं सकता कि महादेव के नाम पर ऐप बनाकर कोई भ्रष्टाचार करेगा।'

महादेव ऐप समेत 22 सट्टेबाजी ऐप बैन

बता दें कि ईडी की सिफारिश के बाद इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी एक्ट की धारा 69 के तहत केंद्र सरकार ने महादेव बेटिंग ऐप सहित 22 सट्टेबाजी ऐप को बैन करने का आदेश जारी किया गया। आइटी राज्य मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार के पास धारा 69 आइटी अधिनियम के तहत वेबसाइट/ऐप को बंद करने की सिफारिश करने का अधिकार है। मगर, उन्होंने ऐसा नहीं किया। ईडी की सिफारिश पर यह कार्रवाई की गई है।

Story Loader