5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

महाराष्ट्र: बेकाबू हो रहा कोरोना, एक दिन में सामने आए 44 हजार से ज्यादा नए केस

महाराष्ट्र (Maharashtra) दूसरी लहर के दौरान सबसे अधिक प्रभावित था और अब तीसरी लहर में भी ये राज्य कोरोना की चपेट में जाता दिखाई दे रहा है। नए आंकड़ों के अनुसार राज्य में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 44,388 नए मामले सामने आए हैं। वहीं, 12 लोगों की मौत हो गई है।

less than 1 minute read
Google source verification

image

Mahima Pandey

Jan 09, 2022

Omicron Cases

Test for Omicron

महाराष्ट्र में कोरोना (Corona in Maharshtra) के मामलों में जबरदस्त उछाल देखने को मिल रहा है। इस राज्य में ही कोरोना की दूसरी लहर का तांडव देखने को मिला था अब तीसरी लहर में भी शहर की हालत खराब दिखाई दे रही है। महाराष्ट्र स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार महाराष्ट्र में रविवार को 44,388 नए कोविड -19 के मामले सामने आए हैं और 12 लोगों की मौत हुई है। राज्य में रिकवरी रेट 94.98% दर्ज की गई है। अब तक राज्य में कोरोना से मरने वालों की संख्या 1 लाख 41 हजार से अधिक पहुँच गई है।

कितने नए मामले आए सामने?

इसी के साथ राज्य में अब तक कोरोना से मरने वालों की कुल संख्या एक लाख 41 हजार से ऊपर पहुंच गई है। वहीं, मुंबई में कोरोना के कुल 9,14572 मामले हो गए हैं, और यहाँ रिकवर हो चुके मरीजों की संख्या 7,78,119 दर्ज किया गया।

ओमीक्रॉन के कितने मामले?

महाराष्ट्र में भी रविवार को ओमीक्रॉन के 207 नए मामले दर्ज किए गए। इनमें से 155 बीजे मेडिकल कॉलेज और 52 नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी द्वारा रिपोर्ट किए गए हैं।

लगे नए प्रतिबंध

राज्य सरकार ने शनिवार को राज्य में बढ़ते कोविड -19 मामलों को देखते हुए नए सिरे से प्रतिबंध लगाया है। सभी स्कूल और कॉलेज 15 फरवरी तक के लिए बंद कर दिए गए हैं। हालांकि, ऑनलाइन क्लासेज चलती रहेंगी। यह निर्णय राज्य में कोविड की स्थिति को लेकर शुक्रवार को हुई समीक्षा बैठक के एक दिन बाद सामने आया है।

बता दें कि कोरोना की दूसरी लहर के दौरान महाराष्ट्र सबसे अधिक प्रभावित था। ऐसे में राज्य सरकार तीसरी लहर में किसी भी तरह की लापरवाही को हल्के में लेने के मूड में नहीं है।