
Crime (File Photo)
महाराष्ट्र के नासिक शहर से एक ऐसी घटना सामने आई है, जो मानवता को झकझोर देने वाली है। एक 58 वर्षीय व्यक्ति ने मात्र 'बोरियत' का हवाला देकर अपनी 80 वर्षीय बुजुर्ग मां की क्रूरता से हत्या कर दी। हत्या के बाद आरोपी बेटा खुद नजदीकी थाने पहुंचा और पुलिस को सारी वारदात कबूल कर ली। इस घटना ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है और लोगों में आक्रोश की लहर दौड़ गई है।
घटना नासिक के शिवाजीनगर इलाके के जेल रोड क्षेत्र की है। आरोपी अरविंद मुरलीधर पाटिल (58 वर्ष) ने अपनी मां यशोदाबाई मुरलीधर पाटिल (80 वर्ष) के साथ घर पर ही रहता था। पुलिस के अनुसार, अरविंद को लगातार 'बोरियत' महसूस हो रही थी, जिसके चलते उसने अचानक अपनी मां का गला दबाकर उनकी हत्या कर दी। यशोदाबाई, जो उम्र के आखिरी पड़ाव पर थीं, इस हमले का कोई मुकाबला नहीं कर सकीं।
हत्या के तुरंत बाद अरविंद बिना किसी पछतावे के नासिक रोड पुलिस स्टेशन पहुंचा। वहां उसने पुलिसकर्मियों को बताया, "मैं बोर हो रहा था, इसलिए मैंने ऐसा किया। अब मुझे गिरफ्तार कर लो।" यह सुनकर थाने का स्टाफ भी स्तब्ध रह गया। पुलिस ने तुरंत आरोपी को हिरासत में ले लिया और उसके घर पर छापा मारा। वहां यशोदाबाई का शव फर्श पर पड़ा मिला, जिसकी गर्दन पर गहरे निशान थे।
नासिक रोड पुलिस स्टेशन के प्रभारी ने बताया कि आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 103 (हत्या) के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। प्रारंभिक जांच में कोई पारिवारिक विवाद या आर्थिक झगड़ा सामने नहीं आया। आरोपी मानसिक रूप से स्वस्थ लग रहा था, लेकिन उसकी मानसिक स्थिति की गहन जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है, जो मौत के सटीक कारण की पुष्टि करेगी।
पुलिस ने घर की तलाशी ली, लेकिन कोई हथियार या सबूत नहीं मिला। आरोपी के परिजनों से पूछताछ जारी है। स्थानीय लोगों का कहना है कि अरविंद अकेला रहता था और कभी-कभी अजीब व्यवहार करता था, लेकिन किसी को हत्या का अंदेशा नहीं था।
Updated on:
08 Oct 2025 03:06 pm
Published on:
08 Oct 2025 01:54 pm
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
