8 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

Mahindra XUV700 AX7: सस्ती हुई महिंद्रा की ये दमदार कार, इतने रुपये में मिल जाएगा टॉप मॉडल

Mahindra XUV700 AX7: महिंद्रा ने अपनी धाकड़ एसयूवी XUV700 AX7 की कीमतों में कटौती की है। इसकी गिनती यह कंपनी की सबसे दमदार गाड़ियों में आती है।

2 min read
Google source verification
mahinadra

Mahindra XUV700 AX7 becomes cheaper

Mahindra XUV700 AX7: महिंद्रा ने अपनी धाकड़ एसयूवी XUV700 AX7 की कीमतों में कटौती की है। इसकी गिनती यह कंपनी की सबसे दमदार गाड़ियों में आती है। इसके अलावा इस कार में दमदार इंजन के साथ बेहतरीन हाईटेक फीचर्स भी देखने को मिल जाते हैं। यह इस कार के रेंज में टॉपएंड ट्रिम है। जानकारी के मुताबिक कंपनी ने Mahindra XUV700 AX7 की कीमतों में करीब 2 लाख रुपये की कटौती की है। इस कार के मैनुअल पेट्रोल 7 सीटर की कीमत अब कम होकर 19.49 लाख रुपये एक्स शोरूम हो गई है।

कीमतों में भारी गिरावट

महिंद्रा SUV AX7 के 6 सीटर मैनुअल वेरिएंट की कीमत अब घटकर 19.69 लाख रुपये से शुरू होती है। पेट्रोल कार AT AX7 6 सीटर की कीमत 21.19 लाख रुपये से शुरू होती है। वहीं पेट्रोल AT 7 सीटर AX7 की कीमत 20.99 लाख रुपये से शुरू होती है। 0इस बीच AX7 6 सीटर की कीमत 23.69 लाख रुपये से शुरू होती है और AX7L 7 सीटर की कीमत 23.49 लाख रुपये है। इतना ही नहीं कार का डीजल AX7 रेंज अब 20.19 लाख रुपये से शुरू होता है। Mahindra XUV700 AX7 L डीजल AWD AT की कीमत घटकर अब 24.99 लाख रुपये हो गई है। इसकी कीमतों में करीब 2.2 लाख रुपये की कटौती की गई है।

Mahindra XUV700 AX7: फीचर्स

अब इस धाकड़ कार के फीचर्स पर नज़र डालें तो AX7 में कंपनी ने पैनॉर्मिक सनरूफ के साथ ADAS लेवल 2 उपलब्ध कराया है।  AX7 L में AX7 की तुलना में 3D ऑडियो सिस्टम, 360 डिग्री कैमरा, ब्लाइंड व्यू मॉनिटर, वायरलेस चार्जिंग और LED अनुक्रमिक टर्न इंडिकेटर्स जैसी अतिरिक्त फीचर्स प्रदान कराए गए हैं। इसके अलावा इसमें एड्रेनॉक्स कनेक्टेड कार तकनीक, 18 इंच अलॉय, एक पावर्ड ड्राइवर सीट और 6 एयरबैग भी मौजूद हैं जो कार को एक सुरक्षित एसयूवी बनाती है। Mahindra XUV700 ने हाल ही में 2,00,000 उत्पादन की संख्या को छुआ है। ऐसे में कीमतों की कटौती के बाद AX7 और AX7 L कार वेरिएंट खरीदने के हिसाब से ज्यादा बेहतर हो चुकी है।