13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

विवादों के बीच पार्टी में बढ़ा महुआ मोइत्रा का कद, ममता बनर्जी ने दी अहम जिम्मेदारी

Mahua Moitra appointed as a party president: टीएमसी की अध्यक्ष और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने महुआ मोइत्रा को कृष्णानगर जिले का अध्यक्ष बनाया है।

less than 1 minute read
Google source verification
 mahua moitra appointed party president in krishnanagar west bengal

तृणमूल कांग्रेस की सांसद महुआ मोइत्रा इन दिनों कैश फॉर क्वैरी मामले में फंसी हुई है। लेकिन इसी बीच पार्टी की तरफ से उन्हें बड़ी जिम्मेदारी दी गई है। टीएमसी की अध्यक्ष और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने उन्हें कृष्णानगर जिले का अध्यक्ष बनाया है। यह जिला उनकी ही लोकसभा सीट के अंतर्गत है। इस तरह वह अपने संसदीय क्षेत्र में और मजबूत हुई हैं। बता दें कि ममता के इस कदम के बाद लोग उन्हें महुआ का मौन समर्थन देने का आरोप लगा रहे हैं।

महुआ ने खुद दी जानकारी

महुआ ने पार्टी की जिला अध्यक्ष बनाए जाने की जानकारी खुद दी है और ममता बनर्जी को धन्यवाद कहा है। उन्होंने सोशल मीडिया पोस्ट पर लिखा, 'ममता बनर्जी और तृणमूल कांग्रेस को मैं जिला अध्यक्ष की जिम्मेदारी के लिए धन्यावद देती हूं। मैं हमेशा पार्टी और कृष्णानगर के लोगों के हित में काम करती रहूंगी।' गौरतलब है कि महुआ मोइत्रा के समर्थन में ममता बनर्जी ने अब तक खुलकर कुछ नहीं कहा है। लेकिन विवाद के बीच उन्हें जिम्मेदारी देने से साफ है कि उनकी ओर से मौन समर्थन जरूर है।


बड़ी खबरें

View All

बिहार चुनाव

राष्ट्रीय

ट्रेंडिंग