
Delhi Airport: विस्तारा एयरलाइंस के एक विमान को उड़ान भरने की अनुमति मिल चुकी थी, जबकि एक दूसरा विमान उसी समय उतरने की प्रक्रिया में था। ATC के निर्देश के बाद उड़ान रद्द कर दी गई। रिपोर्ट्स के मुताबिक नए उद्घाटन किए गए रनवे से विस्तारा का UK 725 विमान दिल्ली से बागडोगरा के लिए उड़ान भर रहा था। साथ ही अहमदाबाद से दिल्ली की विस्तारा उड़ान समानांतर रनवे पर उतरने के बाद रनवे के अंत की ओर बढ़ रही थी।
दोनों को एक ही समय में अनुमति दी गई थी, लेकिन ATC ने तुरंत नियंत्रण लिया और ड्यूटी पर मौजूद एयर ट्रैफिक कंट्रोल अधिकारी ने तत्काल विस्तारा की उड़ान को उड़ान रद्द करने के लिए कहा और इस तरह दिल्ली हवाई अड्डे पर बुधवार सुबह एक बड़ा हादसा टल गया।
सही समय पर रोका
एयरपोर्ट अधिकारियों ने बताया कि, उड़ान भर रहे विमान को सही समय पर अगर नहीं रोका होता तो एक बड़ा हादसा हो जाता। वहीं मानक संचालन प्रक्रिया (SOP) के मुताबिक, टेकऑफ और लैंडिंग की प्रक्रिया के दौरान किसी भी विमान या वाहन की आवाजाही की अनुमति नहीं है।
मीडिया रिपोर्ट्स में इस बात की भी जानकारी मिलती है कि जब बागडोगरा जा रहे विमान के पायलट ने घोषणा करके बताया कि ATC के निर्देश के कारण विमान उड़ान नहीं भरेगा तो यात्री थोड़ा आशंकित हो गए। सीनियर पायलट और सेफ्टी मैटर्स फाउंडेशन के संस्थापक, कैप्टन अमित सिंह ने कहा कि उड़ान पथ की निकटता के कारण संभावित यातायात टकराव से बचने के लिए निकट दूरी वाले रनवे से उड़ान संचालन के लिए बेहतर निगरानी और एसओपी के सख्त अनुपालन की आवश्यकता होती है।
वैसे हम सभी जानते हैं कि एक रनवे पर किसी विमान को तब तक टेक-ऑफ क्लीयरेंस जारी नहीं किया जाता, जब तक कि विमान दूसरे रनवे पर उतर न गया हो। हालांकि किसी चूक के कारण यदि विमान को एक रनवे से उड़ान भरने की अनुमति दी जाती है और दूसरे रनवे पर आने वाला विमान लैंडिंग को रद्द करने और आगे चढ़ने के लिए चक्कर लगाने का निर्णय लेता है।
Published on:
23 Aug 2023 05:06 pm
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
