
Bank Holidays List 2024: देश में मकर संक्रांति की दो तिथियों को लेकर छुट्टियों में भ्रम की स्थिति बन गई है। इसके कारण कई प्रदेशों में बैंक बंद हैं तो कई प्रदेशों में बैंक आज खुले हुए हैं। अगर आप बैंक जाना चाहते हैं तो घर से निकलने से पहले ही बैंक खुला है या बंद यह पता कर लीजिए। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया द्वारा जनवरी 2024 के लिए बैंकों के छुट्टियों की लिस्ट जारी की गई है। इसके मुताबिक देश के अलग अलग हिस्सों में इस जनवरी बैंक 16 दिन बंद रहेंगे।
तीन दिन से बैंक में अवकाश
साप्ताहिक अवकाश के कारण पिछले दो दिन से बैंक बंद है। अब सोमवार को भी कई राज्यों में अवकाश घोषित कर दिया गया है। इसके कारण लगातार तीन दिन तक छुट्टियां हो गई हैं। 13 जनवरी को माह का दूसरा शनिवार, 14 को रविवार और 15 जनवरी को मकर संक्रांति घोषित किया गया है। ऐसे में लगातार तीन दिन से बैंक बंद हैं।
जानिए कब कहां बंद रहेंगे बैंक?
16 जनवरी 2024: तिरुवल्लुवर दिवस के दिन पश्चिम बंगाल, असम और चेन्नई में बैंक बंद
17 जनवरी 2024: गुरु गोविंद सिंह जयंती के मौके पर पंजाब समेत कई राज्यों में
20 जनवरी 2024: रविवार के चलते देशभर में बैंक बंद रहेंगे.
23 जनवरी 2024: नेताजी सुभाष चंद्र बोस जयंती के चलते कई राज्यों में बैंक बंद
25 जनवरी 2024: हिमाचल दिवस, चाई पूसम/मोहम्मद हजरत अली जन्मदिन के मौके पर हिमाचल, चेन्नई और कानपुर में बैंक बंद
26 जनवरी 2024: गणतंत्र दिवस पर देशभर में बैंक बंद
27 जनवरी 2024: चौथे शनिवार के चलते देशभर में बैंक बंद
28 जनवरी 2024: रविवार के चलते देशभर में बैंक बंद
31 जनवरी 2024:मी-डैम-मी-फी के दिन असम में बैंक बंद
ऑनलाइन सेवा का लीजिए लाभ
बैंको की छुट्टियों के दौरान आप ऑनलाइन, यूपीआई, मोबाइल बैंकिंग और एटीएम के माध्यम से बैंकिंग सेवाओं का लाभ ले सकता है। इसके माध्यम से आप पैसे का लेनदेन कर सकते हैं। यह सेवाएं बिना रोकटोक जारी रहेंगी।
Published on:
15 Jan 2024 01:59 pm
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
