क्या हैं नौकरी के फायदे
Wakefit ने बताया कि इस इंटर्नशिप के लिए सेलेक्ट किए गए हर इंटर्न को हर महीने गारंटीड 1 लाख रुपये की स्टाइपेंड मिलेगा। वहीं, स्लीप चैंपियन बनकर जीतने वाले कैंडिडेट को 10 लाख रुपये तक कमाने का मौका मिलेगा।कौन है कैपेबल
इस इंटर्नशिप में सेलेक्ट होने के लिए कंपनी ने कुछ स्पेशल क्वालिफिकेशन भी डिमांड की है- 1.ग्रेजुएट डिग्री- तकिए का सही इस्तेमाल बातचीत या झगड़े में न करके सोने वाले।2.मास्टर डिग्री – झपकी का बहाना ढूंढने वाले।
3.टीम मीटिंग, ट्रैफिक, मैच और फिल्मों के बीच सो जाने वाले।
4.वीकेंड में प्लान कैंसिल करके सोने वाले।