24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Wakefit Sleep Job : 9 घंटे सोने पर मिलेंगे 10 लाख रुपए, इस कंपनी ने किया बड़ा ऐलान

Make Money While Sleeping: अगर आपको भी सोना बहुत पसंद है तो आपके लिए बड़ी खुशखबरी है। क्योंकि अब आपको ऐसी नौकरी मिल सकती है। जिसमे आप सोते-सोते लाखो रूपए कमा सकतें हैं। ये सच है.. अगर आप चाहते हैं कि सोना आपके काम का हिस्सा भी बन जाए, तो ऐसा हो सकता है।

2 min read
Google source verification

Wakefit Dream Job: पैसे कमाने हैं तो मेहनत तो करनी पड़ेगी यह लाइन आपने अपनी लाइफ में किसी न किसी से जरूर सुनी होगी। मेहनत करते-करते हमारी लाइफस्टाइल इतनी ख़राब हो जाती है की हम हमारी स्लीपसाइकिल का भी ध्यान नहीं रख पाते हैं। लेकिन, क्या आपको पता है दुनिया में कुछ अनोखे जॉब ऐसे भी होते हैं, जिन्हें सुनकर आप भी बोल पड़ेंगे- वाह! नौकरी हो तो ऐसी! आज आपको हम ऐसी ही अनोखी नौकरी के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसमें आपको काम करने के नहीं, बल्कि सोने के पैसे मिलने वाले हैं। आपने बिल्कुल सही पढ़ा है। स्लिप प्रोडक्ट बनाने वाली कंपनी Wakefit ने एक स्लिप इंटर्नशिप का ऐलान किया है, जिसमें 2 महीने तक सोने के लिए आपको 10 लाख रुपये मिलने वाले हैं।

क्या हैं नौकरी के फायदे

Wakefit ने बताया कि इस इंटर्नशिप के लिए सेलेक्ट किए गए हर इंटर्न को हर महीने गारंटीड 1 लाख रुपये की स्टाइपेंड मिलेगा। वहीं, स्लीप चैंपियन बनकर जीतने वाले कैंडिडेट को 10 लाख रुपये तक कमाने का मौका मिलेगा।

कौन है कैपेबल

इस इंटर्नशिप में सेलेक्ट होने के लिए कंपनी ने कुछ स्पेशल क्वालिफिकेशन भी डिमांड की है-

1.ग्रेजुएट डिग्री- तकिए का सही इस्तेमाल बातचीत या झगड़े में न करके सोने वाले।
2.मास्टर डिग्री - झपकी का बहाना ढूंढने वाले।
3.टीम मीटिंग, ट्रैफिक, मैच और फिल्मों के बीच सो जाने वाले।
4.वीकेंड में प्लान कैंसिल करके सोने वाले।

कैसे करें अप्लाई?

अगर आप भी इस इंटर्नशिप का हिस्सा बनना चाहते हैं तो आप Wakefit के ऑफिशियल लिंक्डइन अकाउंट पर जा कर अप्लाई कर सकतें हैं।

मिशन का हिस्सा

Wakefit स्लीप इंटर्नशिप सिर्फ एक क्वर्की कंटेस्ट नहीं है। यह कंपनी के ब्रॉडर मिशन का भी हिस्सा है जो इंडिया में एक बढ़ते हुए इश्यू को एड्रेस करता है। ग्रेट इंडियन स्लीप स्कोरकार्ड 2024 के मुताबिक, लगभग 50% इंडियंस थके हुए उठते हैं। जिसमें लंबे वर्किंग आवर्स, स्ट्रेस और खराब स्लीप एनवायरमेंट्स वाइडस्प्रेड स्लीप डिप्रिवेशन में योगदान देते हैं।

ये भी पढ़े : सोनू पंजाबन: जिसे कोर्ट ने 24 साल की सजा और कहा - तुम औरत कहलाने के लायक नहीं