12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नीतीश के NDA में जाने की खबरों पर बोले खरगे- “पता नहीं उनके मन में क्या है”

Bihar Politics: बेंगलुरु में पत्रकारों से बात करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि मुझे नहीं पता कि नीतीश के मन में क्या है। कल मैं दिल्ली जाऊंगा और पूरी जानकारी लूंगा।

2 min read
Google source verification
 Mallikarjun Kharge said on bihar cm Nitish resignations i dont know

बिहार में चल रही सियासी उठापठक के बीच कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे का बड़ा बयान सामने आया है। शनिवार को बेंगलुरु पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि अभी उनकी पार्टी इंडिया गठबंधन में मतभेदों को दूर करने की पूरी कोशिश कर रही है। उन्हें अभी तक जनता दल (यूनाइटेड) के गठबंधन छोड़ने के बारे में कोई जानकारी नहीं है। इसके साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि उन्होंने नीतीश कुमार को पत्र लिखा है और उनसे बात करने की कोशिश भी की है।

मुझे नहीं पता कि नीतीश के मन में क्या है

बेंगलुरु में पत्रकारों से बात करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि मुझे नहीं पता कि नीतीश के मन में क्या है। कल मैं दिल्ली जाऊंगा और पूरी जानकारी लूंगा। देखते हैं क्या होता है।" मल्लिलकार्जुन खरगे ने यह भी कहा कि कांग्रेस इंडिया गठबंधन में "सभी को एकजुट करने" की पूरी कोशिश कर रही है। कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि उन्होंने तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और सीपीआई (एम) महासचिव सीताराम येचुरी से भी बात की है।

हमें एकजुट होने की जरूरत

कांग्रेस अध्यक्ष ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि मैंने उनसे ममता बनर्जी और सीताराम येचुरी से कहा कि हमें इस वक्त एकजुट होने की जरूरत है, तभी हम आगामी लोकसभा चुनाव में अच्छी लड़ाई दे सकते हैं।' जो कोई भी यह चाहता है कि इंडिया गठबंधन अच्छा काम करे और लोकतंत्र "बचाया जाए", तो वह "जल्दबाजी में फैसला" नहीं करेगा।

ये भी पढ़ें: राज्यपाल ने गाड़ी रुकवाई, कुर्सी मंगाई और बीच सड़क धरने पर बैठ गए, जानिए क्यों


बड़ी खबरें

View All

बिहार चुनाव

राष्ट्रीय

ट्रेंडिंग