
राज्यसभा में सोमवार को भी हंगामा जारी रहा। इससे पहले सदन में विपक्ष के नेता और कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने स्पीकर जगदीश धनखड़ से टीएमसी सांसद का निलंबन रद्द करने की सिफारिश की। उन्होंने राज्यसभा स्पीकर को एक पत्र लिखकर कहा कि तृणमूल कांग्रेस के सांसद डेराक ओबरेन केवल संदन में लोकसभा की सिक्योरिटी को लेकर गृहमंत्री अमित शाह के विस्तृत बयान की मांग कर रहे थे। यह कोई अनैतिक कृत नहीं था।
[typography_font:14pt;" >अमित शाह के टीवी इंटरव्यू पर जताई आपत्ति
उन्होंने पत्र में आगे संसद सत्र के दौरान शाह के एक टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू पर भी आपत्ति जाहिर की।उन्होंने कहा, “यह संसदीय परंपराओं और परंपराओं का उल्लंघन है कि गृह मंत्री 13 दिसंबर 2023 की घटनाओं के बारे में एक मीडिया समारोह में बोल सकते हैं, लेकिन संसद में एक बयान के रूप में कुछ भी कहने से इनकार करते हैं जब संसद सत्र चल रहा हो।
निलंबन सूची में इन नेताओं के नाम शामिल
सदन से निलंबित किए गए सासंदों में कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी, गौरव गोगोई, टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी, काकोली घोष दास्तीदार, सुगाता रॉय और शताब्दी रॉय शामिल हैं। इसके अलावा इस लिस्ट में डीएमके सांसद ए.राजा और दयानिधि मारन का भी नाम शामिल है।
यह भी पढ़ें: सदन की सुरक्षा को लेकर लोकसभा में जमकर हंगामा, स्पीकर ने 33 सासंदों को किया सस्पेंड
Updated on:
18 Dec 2023 05:23 pm
Published on:
18 Dec 2023 05:21 pm
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
