
Mamata Banerjee says some people are plotting unrest to divide West Bengal
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गुरुवार यानी आज अधिकारियों को दंगे भड़काने की कोशिश को लेकर आगाह करते हुए गंभीर आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि" एक वर्ग अशांति पैदा करने और राज्य को विभाजित करने की साजिश रच रहा है। वीआईपी गाड़ियों से राज्य के विभिन्न हिस्सों में हथियार और पैसे पहुंचाए जा रहे हैं। कोलकाता के मोमिनपुर इलाके में हाल ही में हुए सांप्रदायिक तनाव का हवाला देते हुए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पुलिस को गाड़ियों की चेकिंग बढ़ाने और रंगीन शीशे वाली वीआईपी गाड़ियों की आवाजाही पर नजर रखने का निर्देश दिया है।
ममता बनर्जी ने राणाघाट में एक प्रशासनिक बैठक में कहा कि राज्य में अशांति पैदा करने के पीछे का उद्देश्य पश्चिम बंगाल से उत्तर बंगाल और दक्षिण बंगाल में विभाजित करना है। हालांकि यह पहली बार नहीं है जब ममता बनर्जी ने इस तरह का आरोप लगाया है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार एक हफ्ते पहले कैबिनेट की बैठक में भी ममता बनर्जी ने अशांति फैलाने की साजिश को लेकर कुछ लोगों पर आरोप लगाया था।
वोटर्स को नई लिस्ट से बाहर करने की साजिश
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आरोप लगाते हुए कहा कि मतदाताओं को नई वोटर्स लिस्ट से बाहर करने की साजिश रची जा रही है। उन्होंने दावा किया कि कुछ सीमावर्ती क्षेत्रों में 30% मतदाताओं को नई लिस्ट से बाहर कर दिया गया है। इसके साथ ही ममता बनर्जी ने अधिकारियों से कहा कि मैं अनुरोध करती हूं कि चुनाव आयोग के नियम के अनुसार सभी वोटर्स का नाम मतदाता सूची में जोड़े। धार्मिक पहचान के आधार पर किसी को भी बाहर नहीं करें।
BJP पर ममता बनर्जी ने साधा निशाना
ममता बनर्जी ने BJP पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा गुजरात विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए नागरिकता संशोधन अधिनियम (CAA) और राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर (NRC) का मुद्दा उठा रही है। उन्होंने कहा कि "हम एक मानवीय सरकार हैं और हमें एक राक्षस जैसी सरकार से लड़ना होगा।"
यह भी पढ़ें: सौरव गांगुली के समर्थन में आई ममता बनर्जी, पीएम मोदी से अनुरोध कर कहा- ICC चुनाव लड़ने की मिले अनुमति
Published on:
10 Nov 2022 07:51 pm
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
