28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

फ्लाइट में शख्स करने लगा गंदी हरकत, को-पैसेंजर की शिकायत पर गिरफ्तार

Man masturbate in flight: एक शिक्षिका अपने पिता के अंतिम संस्कार करने के लिए नागपुर जा रही थी। उड़ान के दौरान बगल वाली सीट पर बैठे शख्स ने हस्तमैथुन शुरू कर दिया।

2 min read
Google source verification
how to book cheap flight tickets

flight


आज के समय में हवाई यात्रा आम हो गई है। लेकिन कुछ लोग अपनी हरकतों से अपने साथी पैसेंजरों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। ऐसी ही एक घटना सामने आई है, बीते सोमवार को पुणे से नागपुर जा रही फ्लाट में एक 32 वर्षीय शख्स ने अपने बगल की सीट पर बैठी महिला के सामने हस्तमैथुन किया। इसके बाद विमान जैसे ही लैंड हुआ आरोपित युवक छिपकर भागने की कोशिश करने लगा। हालांकि को-पैसेंजर की शिकायत के बाद आरोपी को एयरपोर्ट पर ही गिरफ्तार कर लिया गया।

पिता के अंतिम संस्कार के लिए नागपुर जा रही थी महिला

प्राप्त जानकारी के मुताबिक चंद्रपुर में रहने वाली एक 40 वर्षीय शिक्षिका बीते सोमवार को अपने पिता के अंतिम संस्कार करने के लिए नागपुर जा रही थी। उड़ान के दौरान बगल वाली सीट पर बैठे शख्स ने हस्तमैथुन शुरू कर दिया। हालांकि इस दौरान नींद में होने के कारण अपने को पैसेंजर की हरकत को देख नहीं पाई, लेकिन उसे एहसास हो रहा था कि उसके बगल में बैठा व्यक्ति कुछ कर रहा है। एक अंग्रेजी अखबार की एक रिपोर्ट के मुताबिक, युवक जैसे ही फ्लाइट से बाहर निकलकर भागने लगा तो महिला ने शोर मचाया और फिर एक सीआईएसएफ के जवान ने आरोपित शख्स को पकड़ लिया।

महिला को गलत तरीके से छूने की कोशिश करने लगा युवक

रिपोर्ट में बताया गया है कि महिला ने स्वीकार किया कि उड़ान भरने के तुरंत बाद उसे झपकी आ गई और जब तकउसने अनाउंसमेंट सुनकर अपनी आंखें नहीं खोलीं, तब तक उसे पता नहीं था कि उसके बगल वाली खिड़की वाली सीट पर बैठा कथित अपराधी क्या कर रहा है? महिला शिकायतकर्ता ने पुलिस को बताया कि उसने शुरू में सोचा कि उसका सह-यात्री शरीर खुजला रहा है और उसने उसे नजरअंदाज कर दिया, उसने आगे कहा कि जब उसने ऐसा करना जारी रखा तो उसे संदेह हुआ और उसने कथित तौर पर निर्लज्ज तरीके से उसे धक्का दिया और इशारा किया।

पेशे से इंजीनियर है आरोप

इस मामले में सोनेगांव पुलिस स्टेशन अधिकारी ने मीडिया को बताया कि आरोपी फिरोज शेख पुणे के कोंढवा इलाके का रहने वाला है और पेशे से इंजीनियर है। विमान के लैंड होने के बाद वह पीछे के निकास की ओर भागा और जैसे ही दरवाजे खुले, उसने भागने की कोशिश की। लेकिन महिला के शोर मचाने के बाद विमान में सवार सीआईएसएफ के एक जवान ने हस्तक्षेप किया और उसे पकड़ लिया।

ये भी पढ़ें: ED की रेड के बाद अमानतुल्ला के बचाव में उतरे केजरीवाल, बोले- हमें खत्म करना चाहते हैं PM मोदी