
अमरीका के न्यूयॉर्क में उत्तरप्रदेश के बिजनौर की मंदीप कौर ने आत्महत्या कर ली है। आत्महत्या के बाद अब इस मामले में चौकाने वाला खुलाशा हुआ है, जिसमें मंदीप कौर ने आत्महत्या से पहले पति और ससुराल वालों पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया था। इसके साथ ही इस मामले में मंदीप कौर की बहन कुलदीप कौर ने आरोप लगाया है कि उसके पति और परिवार वाले बेटा चाहते थे। इसके साथ ली वह दहेज के रूप में 50 लाख रुपए भी मांग रहे थे। इसी को लेकर मंदीप के साथ मारपीट की जा रही थी।
वहीं मंदीप कौर ने आत्महत्या से पहले एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें उन्हें यह कहते हुए सुना जा सकता है कि वह अपने पति रंजोधबीर सिंह संधू की हिंसा को और अधिक बर्दाश्त नहीं कर सकती हैं, जिसके कारण उन्होंने आत्महत्या करने का फैसला लिया है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार मंदीप और उनके पति दोनों ही उत्तर प्रदेश के बिजनौर में रहते थे।
शादी के बाद गए थे अमरीका
न्यूज एजेंसी के मुताबिक मंदीप कौर की बहन कुलदीप कौर ने आरोप लगाते हुए बताया है कि मंदीप और रंजोधबीर सिंह संधू की शादी 2015 में हुई थी। शादी के ठीक बाद ही वह लोग मंदीप के साथ अमरीका के न्यूयॉर्क चले गए थे, जहां वह और उसके परिवार वाले उसे प्रताड़ित करने लगे थे।
5 दिन तक बंधक बनाकर की मारपीट
मंदीप ने वीडियो के माध्यम से आरोप लगाया था कि उसके पति के साथ कई सालों से विवाहेतर संबंध हैं, इसके बाद भी वह प्रताड़ित कर रहे है, जिसके कारण मैंने उनपर केस दर्ज करा दिया है। मनदीप ने उस वीडियो में आरोप लगाया कि उसके पति ने उसे 5 दिन तक बंधक बनाकर रखा और उसके साथ मारपीट की। इसके साथ ही मंदीप ने कई सीसी टीवी फुटेज भी शेयर किए, जिसमें उसका पति मारपीट करते हुए दिखाई दे रहा है। वहीं उसकी बेटियां रोते हुए मां के साथ मारपीट नहीं करने को कहती हुई सुनी जा रही है।
मंदीप की बेटियों की कस्टडी की मांग करेंगे पिता जसपाल सिंह
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक मंदीप के पिता जसपाल सिंह किसान हैं, जिन्होंने कहा है कि वह मंदीप की बेटियों की कस्टडी की मांग करेंगे। उन्होंने अमरीका की सरकार और सिख समुदाय से बेटी के पार्थिव शरीर को भारत लाने में मदद करने की अपील भी की है। इसके साथ ही मंदीप के पिता ने पति रणजोतवीर सिंह संधू, रणजोतवीर के पिता मुख्तार सिंह, मां कुलदीप राज कौर और भाई जसवीर सिंह पर आत्महत्या के लिए मजबूर करने का आरोप लगाए हैं, जिसके बाद केस दर्ज कर लिया गया है।
भारतीय दूतावास के अधिकारियों ने मंदीप की मौत पर व्यक्त किया दुख
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार भारतीय दूतावास के अधिकारियों ने मंदीप कौर की मौत पर दुख व्यक्त करते हुए परिवार की हर संभव मदद करने का भरोषा दिया है। भारतीय दूतावास की ओर से कहा गया कि हम अमरीकी अधिकारियों के संपर्क में हैं।
Published on:
07 Aug 2022 09:20 am
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
