scriptकुत्ता घुमाने वाले IAS दम्पती के बचाव में उतरीं मेनका गांधी, ट्रांसफर पर नाराजगी जताई | Maneka Gandhi expressed displeasure transfer of IAS Couple roamed dog | Patrika News
राष्ट्रीय

कुत्ता घुमाने वाले IAS दम्पती के बचाव में उतरीं मेनका गांधी, ट्रांसफर पर नाराजगी जताई

Thyagraj stadium controversy: दिल्ली के त्यागराज स्टेडियम में कुत्ता घुमाने वाले IAS खेरवाल दंपति के ट्रांसफ़र पर बीजेपी सांसद मेनका गांधी ने नाराजगी जताई है। उन्होंने कहा कि इस तरह से ऐसे कैसे एक्शन लिया जा सकता है?

May 28, 2022 / 09:58 pm

Mahima Pandey

Maneka Gandhi expressed displeasure over transfer of IAS Couple roamed dog

Maneka Gandhi expressed displeasure over transfer of IAS Couple roamed dog

पूर्व केंद्रीय मंत्री और बीजेपी सांसद मेनका गांधी ने दिल्ली के त्यागराज स्टेडियम में कुत्ता घुमाने वाले IAS दंपति के खिलाफ लिए गए एक्शन पर नाराजगी जाहिर की है। यही नहीं आईएएस दंपति के के ट्रांसफ़र को साजिश करार दिया है। मेनका गांधी ने कहा कि “मैं खिरवाल दंपति को अच्छी तरह जानती हूं। उन पर जो भी आरोप लगाए गए हैं वे पूरी तरह झूठे हैं।”
क्या कहा मेनका गांधी ने?
मेनका गांधी ने केंद्र सरकार द्वारा लिए गए एक्शन पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि ‘ये क्या तरीका है कि किसी को भी उठाकर कहीं भी फेंक दिया जाता है?’ मेनका गांधी ने अपनी नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा, ‘वो बहुत ही काबिल, अच्छे और ईमानदार अधिकारी हैं। जब वो दिल्ली में सेक्रेटरी ऑफ इन्वायरमेंट थे तो राजधानी को उनकी वजह से काफी लाभ पहुंचा था। वो न केवल लोगों की बात सुनते हैं बल्कि एक्शन लेते हैं। असे में उनके खिलाफ जो भी एक्शन लिया गया है वो गलत है।’

मेनका गांधी ने आगे कहा, ‘अरुणाचल प्रदेश व लद्दाख ऐसी जगह नहीं है कि उसे पनिशमेंट पोस्टिंग का मुद्दा बनाया जाए। इन प्रदेशो में भी सक्षम लोगों की आवश्यकता है और ये ऐसे इलकें हैं जहां लोग खुशी खुशी जाते हैं।’
यह भी पढ़ें
 

दिल्ली में डबल मर्डर से सनसनी! एक की चाकू से गोदकर हत्या, दूसरे को गोली मारी

क्या था मामला?
बता दें कि हाल ही में खिलाड़ियों और कोच ने IAS संजीव खिरवाल पर गंभीर आरोप लगाए थे और कहा था कि दिल्ली के एक स्टेडियम से ऐथ्लीटस को केवल इसलिए बाहर निकाल दिया जाता है क्योंकि दिल्ली के मुख्य सचिव खिरवाल को उनके कुत्ते के साथ टहलना होता है। इससे खिलाड़ियों का अभ्यास बाधित होता है। इस मामले के सामने आने के बाद खिरवाल के खिलाफ एक्शन लिया गया है।

यह भी पढ़ें

राजेंद्र नगर से दुर्गेश पाठक होंगे AAP प्रत्याशी, इस सीट पर है पंजाबियों का दबदबा

Home / National News / कुत्ता घुमाने वाले IAS दम्पती के बचाव में उतरीं मेनका गांधी, ट्रांसफर पर नाराजगी जताई

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो