scriptManipur: DCW Chief Swati Maliwal Meets Families of Two Women Who Were Paraded Naked | मणिपुरः दरिंदगी की शिकार हुई महिलाओं के परिजनों से मिली DCW चीफ स्वाति मालीवाल, कहा- ये आंसू सोने नहीं देंगे | Patrika News

मणिपुरः दरिंदगी की शिकार हुई महिलाओं के परिजनों से मिली DCW चीफ स्वाति मालीवाल, कहा- ये आंसू सोने नहीं देंगे

locationनई दिल्लीPublished: Jul 25, 2023 03:14:04 pm

Submitted by:

Prabhanshu Ranjan

Manipur Viral Video: मणिपुर में जिन दो लड़कियों को नग्न अवस्था में उपद्रवियों ने सड़कों पर दौड़ाया था, उनके परिजनों से दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने मुलाकात की है। इस मुलाकात के बाद स्थानीय प्रशासन, मणिपुर सीएम पर करारा हमला बोला है।

मणिपुरः पीड़िताओं के परिजनों से मिली DCW चीफ स्वाति मालीवाल
मणिपुरः पीड़िताओं के परिजनों से मिली DCW चीफ स्वाति मालीवाल

DCW Chief Swati Maliwal in Manipur: मणिपुर वायरल वीडियो की पीड़िताओं के परिजनों से दिल्ली महिला आयोग (DCW) की चीफ स्वाति मालीवाल ने मुलाकात की। इस मुलाकात की तस्वीरें और वीडियो स्वाति मालीवान ने खुद ट्वीट कर सार्वजनिक किया है। साथ ही उन्होंने पीड़िताओं के परिजनों से हुई मुलाकात निष्कर्ष भी कैप्शन के रूप में लिखा है। स्वाति मालीवान ने राहत कैंप का दौरा किया, जहां हिंसा प्रभावित हजारों लोग जैसे-तैसे अपना गुजारा कर रहे हैं। ग्राउंड जीरो पर पहुंचकर स्वाति ने लोगों की परेशानी को समझा। हिंसा प्रभावित और वायरल वीडियो की पीड़िताओं के परिजनों से मुलाकात के बाद स्वाति मालीवान ने राज्य सरकार पर करारा हमला। उन्होंने दोषियों पर तत्काल कार्रवाई की मांग बुलंद करते हुए सीएम को हटाने का आह्वान किया।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.